scriptHSC SSC Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल हुई तो खैर नही! स्कूल और शिक्षक पर गिरेगी गाज | Maharashtra CM Fadnavis order action against teacher school who help in copying in board exams | Patrika News
मुंबई

HSC SSC Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल हुई तो खैर नही! स्कूल और शिक्षक पर गिरेगी गाज

Maharashtra Board Exam: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों की बोर्ड परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है।

मुंबईFeb 11, 2025 / 09:30 pm

Dinesh Dubey

Devendra Fadnavis BJP
महाराष्ट्र में बारहवीं कक्षा की बोर्ड (HSC Board Exam) परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल के प्रति जीरो टॉलरेंस का रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नकल के मामलों में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। जिस परीक्षा केंद्र पर 10वीं या 12वीं की परीक्षाओं में सामूहिक नकल होने का खुलासा हुआ, उसकी मान्यता स्थाई रूप से निरस्त की जाएगी। साथ ही नकल कराने में मदद करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है।   

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम ने राज्य के सभी कलेक्टरों, पुलिस अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा की तैयारी और कार्रवाई को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने यह आदेश दिया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य मंत्री मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा केंद्र क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। पुलिस की तैनाती के साथ ही संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन कैमरे और वीडियो कैमरे से निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत? गरीबों को खाना देने सहित कई योजनाओं के लिए पैसे नहीं!

उन्होंने निर्देश दिये कि नकल मुक्त वातावरण में परीक्षा कराने की जिम्मेदारी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी की होगी। वहीं शहरी इलाकों में यह जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त और नगर निगम आयुक्त की होगी और उन्हें उसी के अनुरूप काम करना होगा। उन्होंने अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों की परीक्षा के दिन कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को खुद संवेदनशील केंद्रों का दौरा करने को कहा है।
बता दें कि बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च तक राज्यभर में 3,373 परीक्षा केंद्रों पर होगी। वहीँ, बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक 5,130 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

Hindi News / Mumbai / HSC SSC Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल हुई तो खैर नही! स्कूल और शिक्षक पर गिरेगी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो