scriptमुंबई में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक (VIDEO) | Massive fire broke out in Oshiwara Furniture market Mumbai | Patrika News
मुंबई

मुंबई में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक (VIDEO)

Mumbai Fire : मुंबई के उपनगरीय ओशिवारा में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी है।

मुंबईFeb 11, 2025 / 06:53 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Oshiwara fire
मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ओशिवारा (Oshiwara Furniture Market Fire) में मंगलवार को एक फर्नीचर बाजार में भीषण आग लग गई। आग में कम से कम 25 दुकानें और गोडाउन जलकर खाक हो गईं। आग की सूचना मिलने के बाद दो दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी की टीमें मौजूद है।
एक अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद मार्ग स्थित बाजार में सुबह करीब साढे ग्यारह बजे आग लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन दुकानों और गोडाउनों में लकड़ी के सामान होने के कारण आग फैलती गई। इस दौरान कई सिलेंडर भी फटे, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।
अधिकारी ने बताया कि भीषण आग पर काबू पाने के लिए 20 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पानी के टैंकर और अन्य उपकरण लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आग, फर्नीचर के गोदाम से शुरू होकर बाजार के भूतल स्थित आस-पास की दुकानों और गोदामों तक फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें

Pune Fire: दीये से पर्दे में लगी आग, देखते ही देखते ले लिया रौद्र रूप, 1 महिला की मौत, 1 घायल

इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस, बीएमसी का वार्ड स्टाफ, 108 एंबुलेंस सहित कई एजेंसियों को इलाके में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है। अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक (VIDEO)

ट्रेंडिंग वीडियो