बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया गया है और इसे पूरा होने में लगभग 24 घंटे का समय लग सकता है।
मरम्मत कार्य के दौरान पवई से धारावी तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति निलंबित रहेगी। इस वजह से मुंबई के एस वार्ड, के-ईस्ट वार्ड, जी-नॉर्थ वार्ड और एच-ईस्ट वार्ड के कुछ क्षेत्रों में लोगों को पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा।
बीएमसी प्रशासन ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से पाइपलाइन की मरम्मत होने तक पानी का सोच-समझकर इस्तेमाल करने की अपील की है।
इन इलाकों में हो सकती है पानी की किल्लत-
एस वार्ड: जयभीम नगर, बेस्ट नगर, गौतमनगर, फिल्टर पाडा, गावदेवी, पठानवाड़ी, महात्मा फुले नगर, मुरारजी नगर, आरे रास्ता, मिलिंद नगर, एलएंडटी कॉम्प्लेक्स के पूर्व वार्ड: ओम नगर, सहारगांव, जे.बी नगर, लेलावाड़ी, मरोल पाइपलाइन, कदमवाड़ी, शिवाजी नगर, सेवन हिल्स हॉस्पिटल परिसर, चिमटपाड़ा, टाकपाड़ा, सागबाग, तरूण भारत, चकाला, कबीर नगर, बामनवाड़ा, एमआईडीसी परिसर जी उत्तर वार्ड: धरावी
एच पूर्व वार्ड: बेहरामपाडा, बांद्रा टर्मिनस।