scriptकैंटीन कर्मचारी को पिटना पड़ गया महंगा, शिवसेना के ‘मुक्केबाज’ विधायक के खिलाफ दर्ज होगा केस | Mumbai Police file case against Shiv Sena MLA Sanjay gaikwad over canteen staff assault | Patrika News
मुंबई

कैंटीन कर्मचारी को पिटना पड़ गया महंगा, शिवसेना के ‘मुक्केबाज’ विधायक के खिलाफ दर्ज होगा केस

Sanjay Gaikwad Thrashed Canteen Employee: शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ मुंबई पुलिस मामला दर्ज करेगी। उधर एफडीए के अधिकारियों ने आकाशवाणी विधायक कैंटीन से खाने के नमूने लिए हैं। गायकवाड़ ने मंगलवार को यहां खाने की खराब गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए कैंटीन कर्मचारी की पिटाई की थी।

मुंबईJul 11, 2025 / 05:00 pm

Dinesh Dubey

Shiv Sena MLA Sanjay gaikwad assault canteen staff

शिवसेना विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ को मुंबई स्थित आकाशवाणी विधायक निवास की कैंटीन (Akashvani MLA Canteen) में खराब खाने को लेकर कर्मचारी से मारपीट करना भारी पड़ गया है। वायरल वीडियो के बाद मामला तूल पकड़ चुका है और मुंबई पुलिस अब शिवसेना नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में है।

संबंधित खबरें

CM फडणवीस ने जताई नाराजगी

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की जरूरत नहीं है। पुलिस को स्वयं संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संजय गायकवाड के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।” मुख्यमंत्री के इस सख्त रुख के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू

मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में शिवसेना विधायक तौलिया और बनियान पहने नजर आ रहे है और कैंटीन कर्मचारी पर थप्पड़-घूसों की बरसात कर रहे हैं।

क्या है मामला?

महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू होने की वजह से बुलढाणा से शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ मुंबई स्थित आकाशवाणी विधायक निवास में ठहरे हुए हैं। मंगलवार रात 10 बजे के करीब उन्होंने विधायक निवास की कैंटीन से दाल-चावल और रोटी का आर्डर दिया था। लेकिन जैसे ही उन्होंने पहला निवाला खाया, उन्हें खाना खराब लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि दाल से बदबू आ रही थी और पहला निवाला खाते ही उन्हें उल्टी होने लगी। इसके बाद वह सीधे कैंटीन में गए। उन्होंने वहां काम कर रहे एक कर्मचारी को कई बार थप्पड़ मारा और फिर दिल नहीं भरा तो चेहरे पर भी मुक्का मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान पीड़ित कर्मचारी उनसे माफी मांगते हुए भी वीडियो में दिख रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। हालांकि अब देखना होगा कि मुंबई पुलिस की जांच में क्या निकलता है और क्या वाकई संजय गायकवाड़ पर कानूनी शिकंजा कसता है।
हालांकि विवाद बढ़ता देख शिवसेना विधायक गायकवाड़ ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत था। पिछले कई साल से कैंटीन में गंदगी और खराब खाने की शिकायतें थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि उनकी इस कार्रवाई के बाद राज्यभर के होटल मालिकों ने अपने प्रतिष्ठानों की सफाई शुरू कर दी है।

कैंटीन के खिलाफ भी एक्शन

आकाशवाणी विधायक कैंटीन संचालित करने वाली एजेंसी अजंता कैटरर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीँ, अन्न व औषध प्रशासन (FDA) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कैंटीन की गहन जांच की। जांच टीम ने कैंटीन से खाद्य पदार्थों और तेल के नमूने इकट्ठा किए, जिन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। एफडीए के एक अधिकारी ने बताया कि पनीर, शेजवान चटनी, तेल और तूर दाल के नमूने लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट 14 दिनों में आएगी।

Hindi News / Mumbai / कैंटीन कर्मचारी को पिटना पड़ गया महंगा, शिवसेना के ‘मुक्केबाज’ विधायक के खिलाफ दर्ज होगा केस

ट्रेंडिंग वीडियो