scriptसड़कें डूबी, पेड़ उखड़े, स्कूल-कॉलेज बंद! नागपुर में बारिश ने बरपाया कहर, NDRF और SDRF स्टैंडबाई पर | Nagpur flood like situation roads submerged trees uprooted schools colleges declared holiday | Patrika News
मुंबई

सड़कें डूबी, पेड़ उखड़े, स्कूल-कॉलेज बंद! नागपुर में बारिश ने बरपाया कहर, NDRF और SDRF स्टैंडबाई पर

Nagpur Flood : महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव अभियान चलाया गया है। भारी बारिश के कारण नागपुर के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। नरसाला और नरेंद्र नगर इलाकों में कई फीट पानी भर गया।

मुंबईJul 09, 2025 / 02:33 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Nagpur flood

नागपुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात (Photo- IANS/File)

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार को मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने नागपुर के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है। नागपुर-सोनेगांव हवाई अड्डा क्षेत्र में 24 घंटे में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश से कई नदियों-नालों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। हालात को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर शहर और जिले की बारिश की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी, म्युनिसिपल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर के साथ बात कर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पूरे नागपुर में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें स्टैंडबाय पर रखी गई हैं। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

जलमग्न हुआ नागपुर, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

नागपुर नगर निगम (Nagpur Municipal Corporation) के सिटी ऑपरेशन सेंटर की मदद से शहर के जलभराव वाले इलाकों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है और नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
नागपुर (NMC) के मुख्य अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी तुषार बरहटे ने बताया, “नागपुर में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। हमें 40-50 शिकायतें मिली हैं और 5-7 पेड़ गिरने की घटनाएं हुई हैं। कुछ स्थानों से लोगों के फंसे होने की जानकारी भी मिली है, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जलभराव कम करने के लिए डिवॉटरिंग पंपों का उपयोग किया जा रहा है।“

न्यू नरसाला हुआ जलमग्न

भीषण बारिश की मार सबसे ज्यादा नागपुर के न्यू नरसाला इलाका में दिख रही है. नरसाला इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। घर और गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। यहां नाव की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया, “पानी कमर तक भर चुका है। गाड़ियां डूब गई हैं। घरों में पानी घुस गया है। मैं पिछले 7-8 सालों से यहां रह रहा हूं और हर साल बारिश में यही स्थिति बनती है।” जबकि एक अन्य निवासी ने कहा, “पिछले तीन दिनों से यहां से बाहर आना-जाना तक संभव नहीं है। पूरी सड़क बंद हो चुकी है। घर और वाहन पूरी तरह से जलमग्न हैं।”

ऑरेंज अलर्ट जारी, आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 जुलाई तक नागपुर में भारी बारिश की भविष्यवाणी कि है. आईएमडी ने बुधवार के लिए रेड अलर्ट, गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले में भारी से बहुत भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।
लगातार हो रही बारिश और आगे और तेज बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी विपिन इटनकर (Nagpur District Collector Vipin Itankar) ने बुधवार को जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।
नागपुर में भारी बारिश ने शहर को लगभग ठप कर दिया है। कई जगहों पर जलभराव, बिजली की समस्या, और यातायात की रुकावटों के बीच प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। नरसाला और नरेंद्र नगर इलाकों में कई फीट पानी भर गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Hindi News / Mumbai / सड़कें डूबी, पेड़ उखड़े, स्कूल-कॉलेज बंद! नागपुर में बारिश ने बरपाया कहर, NDRF और SDRF स्टैंडबाई पर

ट्रेंडिंग वीडियो