जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। मंगलवार दोपहर आतंकियों ने 28 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना का सीधा असर कश्मीर के पर्यटन सेक्टर पर दिखाई दे रहा है। हमले में पर्यटकों की मौत के बाद अधिकतर लोग कश्मीर की अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं, जिससे होटलों और पर्यटन पर निर्भर लोगों के लिए बड़ा संकट पैदा हो गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक अलग पहल शुरू की है।
मनसे के मुंबई शहर अध्यक्ष संदीप देशपांडे ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी खुद कश्मीर की यात्रा (MNS Kashmir Trip) का आयोजन करेगी और इच्छुक लोगों को वहां ट्रिप पर ले जाएगी। मनसे प्रवक्ता ने कहा, कश्मीर भारत का अविभाज्य हिस्सा है, वहां जाने से डरना नहीं चाहिए। पर्यटकों को भारत में कहीं भी जाने से डरना नहीं चाहिए। हम खुद से इसकी शुरुआत कर रहे हैं।
देशपांडे ने कहा कि आतंकियों और पाकिस्तान का उद्देश्य कश्मीर में डर का माहौल बनाकर वहां का पर्यटन बंद करवाना है, जो वहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। पर्यटन बंद होने से वहां के लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। आतंकी भी यही चाहते है कि कश्मीर को आर्थिक रूप से तोड़ दिया जाए। लेकिन अगर हम सब एकजुट होकर कश्मीर जाएं, तो यह आतंकवाद के मुंह पर करारा तमाचा होगा।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में श्रीनगर की डल झील पर प्रदर्शन –
मनसे नेता ने देशवासियों से अपील की उन्हें कश्मीर घूमने जाना चाहिए, हमारी सेना और हमारे वहां के लोगों पर भरोसा करना चाहिए। हम दहशतगर्दों की योजनाओं को सफल नहीं होने देंगे। हम पर्यटन के जरिए जवाब देंगे, और इसकी शुरुआत मनसे खुद कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति हमारे साथ जाना चाहते हैं वो हमसे संपर्क करें।