वीजा कैंसिल होने के बाद महाराष्ट्र में रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में इस संबंध में कड़ी चेतावनी दी है। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने भारत में आये हुए पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का निर्णय लिया है। हमने तुरंत उनकी लिस्ट प्राप्त की है। महाराष्ट्र में उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस स्टेशनों को सूचना दी गई है। कोई भी नागरिक पाकिस्तानी वीजा लेकर 48 घंटे से ज्यादा महाराष्ट्र में ना रुके, हमने इसके प्रयास शुरू किए हैं। हम पूरी तरीके से निगरानी करेंगे और उनको बाहर निकालेंगे। जो पाकिस्तानी नागरिक यहां ज्यादा रुकेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सीएम फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी जिलों के पुलिस विभागों को कड़ी निगरानी रखने और इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह से इस पर निगरानी रखेंगे और जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।“
फडणवीस ने बताया की उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की है। और उनके मार्गदर्शन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रीयों से बात की और उन्हें अपने-अपने राज्यों में रह रहे सभी पाकिस्तानियों की पहचान करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उन पाकिस्तानियों को जल्द से जल्द देश से वापस भेजा जाए।
केंद्र सरकार ने यह सख्त कदम 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरान घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर किए गए हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। इस क्रूर आतंकवादी हमले में महाराष्ट्र के छह नागरिक मारे गए।