scriptNagpur: 1500 करोड़ के पतंजलि फूड और हर्बल पार्क का उद्घाटन, 800 टन संतरे का जूस बनाने की है क्षमता | Patanjali Food Herbal Park in Nagpur capacity to make 800 tonnes pure orange juice daily | Patrika News
मुंबई

Nagpur: 1500 करोड़ के पतंजलि फूड और हर्बल पार्क का उद्घाटन, 800 टन संतरे का जूस बनाने की है क्षमता

Baba Ramdev : पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क की कुल लागत 1500 करोड़ रुपये होगी, इसमें अब तक 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

मुंबईMar 09, 2025 / 09:37 pm

Dinesh Dubey

Patanjali orange juice
Patanjali Food Herbal Park in Nagpur: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि नागपुर के मिहान औद्योगिक क्षेत्र (MIHAN Industrial Area) में स्थित पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क में प्रतिदिन 800 टन संतरे का शुद्ध जूस बनाने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, “हम संतरे के छिलके का इस्तेमाल तेल निकालने के लिए करेंगे। इस प्लांट की कुल लागत 1500 करोड़ रुपये होगी और इस पर 1000 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं। यह जूस और खाद्य प्रसंस्करण का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है।”
यह भी पढ़ें

लाडली बहनों के खाते में नहीं आए 3000 रुपये? मंत्री ने बताया कब जमा होगी मार्च की किस्त

जूस में कोई मिलावट नहीं होगी- रामदेव

पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, “मिहान यह प्लांट रोजाना 800 टन संतरे का जूस प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। इसके शुरू होने के बाद कोई मिलावट नहीं होगी, इसमें एक फीसदी भी चीनी और पानी भी नहीं मिलायी जाएगी। यह 100 फीसदी संतरे का जुड़ होगा। प्राकृतिक तरीके से जूस तैयार किया जाएगा। इससे किसानों को समृद्धि मिलेगी।“

नर्सरी का भी प्लान

उन्होंने कहा, “संतरे के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक अच्छी नर्सरी तैयार करेंगे, जिससे बेहतरीन पौधे मिल सकें। अन्य फलों का भी प्राकृतिक तरीके से जूस निकालने का काम करेंगे। संतरे के निर्यात के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। विदर्भ से सटे गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से संतरा लाने की योजना भी है। जय जवान, जय किसान, जय मिहान! महाराष्ट्र का यह सपना हम पूरा करेंगे।”

Hindi News / Mumbai / Nagpur: 1500 करोड़ के पतंजलि फूड और हर्बल पार्क का उद्घाटन, 800 टन संतरे का जूस बनाने की है क्षमता

ट्रेंडिंग वीडियो