बाणेर में लक्जरी स्पा सेंटर पर छापा
पहली कार्रवाई में पुलिस ने बाणेर स्थित एक लक्जरी स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां से दो युवतियों को छुड़ाया गया। जांच में सामने आया कि यहां थेरेपी के नाम पर देह व्यापार चल रहा था। इसके लिए ग्राहकों से मुंह मांगी कीमत ली जाती थी। इस स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज किया गया है।
विमानतल क्षेत्र में 16 महिलाओं को छुड़ाया गया
दूसरी छापेमारी में पुलिस ने विमानतल इलाके के एक नामी स्पा सेंटर पर रेड की, जहां अवैध रूप से सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां से 16 पीड़ित महिलाओं को छुड़ाया गया, जिनमें 10 विदेशी और 6 भारतीय महिलाएं थीं। इस मामले में भी स्पा सेंटर के मालिक, मैनेजर और जगह किराए पर देने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापेमारी में खराडी निवासी किरण उर्फ अनुराधा बाबूराव आडे (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पीटा एक्ट, पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में 15 और 17 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियों को भी छुड़ाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय गिरोह की जांच शुरू
दोनों मामलों में संबंधित थाना क्षेत्रों बाणेर और विमानतल पुलिस स्टेशन में अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब इस पूरे रैकेट के आर्थिक लेन-देन और विदेशी लड़कियों के भारत में प्रवेश के तरीकों की गहन जांच कर रही है। एक विशेष पुलिस टीम इस अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए काम कर रही है। पुणे पुलिस ने कहा है कि ऐसे अवैध धंधों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को ऐसे संदिग्ध स्पा या अन्य स्थानों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।