प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला और उसके पति के बीच लगातार पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी दौरान महिला ने मदद के लिए किरण काले से संपर्क किया। आरोप है कि मदद का भरोसा देकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) के नेता ने 2023 से 2024 के बीच अपने कार्यालय में कई बार महिला के साथ बलात्कार किया। पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया कि काले ने धमकी दी थी कि यदि उसने इस बात की जानकारी किसी को दी तो उसे जान से मार देंगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किरण काले को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। इस मामले को ठाकरे गुट के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है। हाल के दिनों में शिवसेना (उबाठा) के कई नेता पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ महायुति में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में वरिष्ठ पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाना पार्टी की छवि को नुकसान तो पहुंचाएगा ही साथ ही दलबदल के संकट को और गहरा कर सकता है।
हनीट्रैप का मुद्दा गरमाया
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की राजनीति में हनीट्रैप का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। शिवसेना (उबाठा) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को इस मामले में कई सनसनीखेज आरोप लगाए और दावा किया कि तीन साल पहले महाविकास आघाड़ी (MVA) सरकार का पतन भी ‘हनी ट्रैप’ की वजह से ही हुआ था। संजय राउत ने दावा किया की इस हनी ट्रैप कांड में हमारे चार युवा सांसदों और 16-17 विधायकों को फंसाया गया और उन्हें बगावत के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन नेताओं को फंसाया गया, उन्हें कुछ सीडी और पेन ड्राइव के जरिए ब्लैकमेल किया गया। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही हनीट्रैप के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है।