scriptसैफ अली खान के घर में कैसे पहुंचा शहजाद? चाकू मारकर कैसे हुआ फरार? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा | Saif Ali Khan attacker mohammad shahzad how did enter and escape from actor house mystery solved | Patrika News
मुंबई

सैफ अली खान के घर में कैसे पहुंचा शहजाद? चाकू मारकर कैसे हुआ फरार? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Saif Ali Khan Case Update : पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है और वह अवैध रूप से भारत में सीमा पार कर आया। घुसपैठिए ने भारत आने के बाद अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया।

मुंबईJan 19, 2025 / 10:40 pm

Dinesh Dubey

Saif Ali Khan attack
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने रविवार तड़के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Mohammad Shahzad) को ठाणे से गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। आरोपी भारतीय नहीं, बल्कि बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से देश में रह रहा था। बांद्रा कोर्ट ने मोहम्मद शहजाद को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
पुलिस ने कहा कि मोहम्मद शहजाद गुरुवार (16 जनवरी) तड़के चोरी करने के इरादे से बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण इमारत में स्थित सैफ के फ्लैट में घुसा था। लेकिन उसे नहीं पता था कि वह किसी अभिनेता का घर है। यहां तक की वह वारदात के बाद कई घंटों तक बांद्रा में ही था।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन 30 वर्षीय शहजाद सुबह सात बजे तक बांद्रा पश्चिम में था और पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया था। इसके बाद वह बांद्रा स्टेशन गया, जहां लोकल ट्रेन पकड़कर दादर गया और फिर वर्ली पहुंचा।
यह भी पढ़ें

Saif Ali Khan Attack: जेह के कमरे में घुसा हमलावर, 1 करोड़ मांगे, नहीं दिया तो… FIR में बड़ा खुलासा

पुलिस को जांच में पता चला कि घटना के दिन शहजाद सतगुरु शरण इमारत की सातवीं-आठवीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़कर गया, फिर डक्ट एरिया से पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा। इसके बाद वह बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में घुसा। जब वह बाथरूम से बाहर आया तो सैफ के घर पर काम करने वाली 56 वर्षीय एलीयामा फिलिप (Eliyama Philip) ने उसे देख लिया।
जब फिलिप ने उससे पूछताछ की तो वह भड़क गया और एक करोड़ रुपये की डिमांड की। हंगामा सुनकर सैफ अली खान वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपी को सामने से पकड़ लिया। इससे आरोपी चौंक गया और उसने अभिनेता की पीठ में चाकू मार दिया। इस हाथापाई में सैफ को छह जगह चोट लगी।
बाद में जख्मी अभिनेता ने यह सोचकर कमरा बंद कर दिया कि आरोपी अंदर फंस गया है। लेकिन आरोपी उसी जगह से भागने में कामयाब रहा जहां से वह घुसा था। पुलिस ने शहजाद के बैग से एक हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामग्री बरामद की है।
अधिकारी ने कहा कि हमलावर को न्यूज और सोशल मीडिया से पता चला कि उसने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि शहजाद पकड़े जाने से बचने के लिए बांग्लादेश भागने की तैयारी में था। पुलिस का कहना है कि वह दक्षिणी बांग्लादेश के झालोकथी (झालाकाथी) का रहने वाला है। वह पिछले पांच महीने से मुंबई में था और छोटे-मोटे काम करता था।
यह भी पढ़ें

सैफ मामले में आया नया मोड़… वकील का दावा- बांग्लादेशी नहीं है शहजाद, कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी में भेजा

जांच एजेंसियों ने मोहम्मद शहजाद के भारत में अवैध प्रवेश और उसके पास मौजूद दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। उधर, मुंबई पुलिस को इस मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश का भी संदेह है। इसलिए हमला करने के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 311, 331 (4) और अन्य अपराधों के साथ-साथ पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Mumbai / सैफ अली खान के घर में कैसे पहुंचा शहजाद? चाकू मारकर कैसे हुआ फरार? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो