प्रयागराज जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात में सूरत के उधना स्टेशन से प्रयागराज होते हुए छपरा जंक्शन जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर महाराष्ट्र के जलगांव में पत्थर फेंके गए। गनीमत रही की इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन में प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है।
महाकुंभ जा रहे यात्री ने बनाया वीडियो, बताया क्या हुआ था
पथराव में ट्रेन के एसी बी-6 कोच की खिड़की का कांच टूट गया। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक यात्री ने बताया कि वह गुजरात से प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए जा रहे थे। जलगांव स्टेशन के पास पथराव होने से यात्रियों में दहशत फ़ैल गई। वीडियो में दिख रहे शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
आरोपी की तलाश जारी
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “इस घटना को पत्थरबाजी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उक्त घटना की सूचना मिलने पर भुसावल आरपीएफ के जवान ट्रेन में गए और स्थिति का जायजा लिया। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं लगी। ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद टीसी ने बताया कि जलगांव स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद लेफ्ट साइड से ट्रेन पर किसी व्यक्ति ने पत्थर मारा। उस आरोपी का सुराग नहीं मिला है और जांच चल रही है।“ अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 और धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनोज सोनी कर रहे हैं।