जानकारी के मुताबिक, मलकापुर के नूतन विद्यालय में कार्यरत दो सहायक शिक्षकों समाधान इंगले और अनिल थाटे पर एक छात्र की 34 वर्षीय मां के साथ बार-बार बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि शिक्षकों ने उसके बेटे को अच्छे मार्क्स दिलाने और उसे कक्षा में प्रथम लाने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता का दावा है कि शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी आरोपी शिक्षकों ने दी।
पीड़ित महिला के मुताबिक, आरोपी शिक्षकों ने 10 सितंबर 2024 से 22 अप्रैल 2025 के बीच उसके साथ कई बार बलात्कार किया। महिला द्वारा मलकापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के अनुसार, दोनों शिक्षकों ने बार-बार उसे डराया-धमकाया और उसका यौन शोषण किया। खुश नहीं करने पर बेटे को परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी।
इस मामले में नूतन विद्यालय के क्लास-टीचर समाधान इंगले और शिक्षक अनिल थाटे के खिलाफ मलकापुर पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में सनसनी फैल गई है।