scriptमुख्तार अंसारी का शार्प शूटर शाहरुख एनकाउंटर में ढेर, मेरठ STF से मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़ | Encounter Mukhtar Ansari sharp shooter Shahrukh killed in STF encounter | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर शाहरुख एनकाउंटर में ढेर, मेरठ STF से मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़

Encounter : मुजफ्फरनगर के रोहाना-छपार मार्ग पर तड़के मेरठ एसटीएफ की मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में शाहरूख ढेर हो गया।

मुजफ्फरनगरJul 14, 2025 / 10:03 am

Shivmani Tyagi

STF

शाहरूख का फाइल फोटो ( स्रोत सोशल मीडिया )

Encounter : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) में मेरठ एसटीएफ ( Meerut STF ) की मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर शाहरुख पठान से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शाहरुख ढेर हो गया। शाहरुख जीवा गैंग के लिए भी काम करता था। इस पर हत्या और लूट जैसी 12 से अधिक वारदातों के मुकदमें चल रहे थे।

संबंधित खबरें

रोहाना-छपार मार्ग पर सुबह हुई वारदात ( Encounter )

सोमवार तड़के कुख्यात अपराधी रहे मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर शाहरुख पठान को मेरठ एसटीएफ ( STF ) ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुजफ्फरनगर में मेरठ एसटीएफ की टीम और शाहरुख पठान के बीच मुठभेड़ हुई। शाहरुख मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला था। सोमवार तड़के छपार थाना क्षेत्र के रोहान मार्ग पर यह एनकाउंटर हुआ। पुलिस के मुताबिक शाहरुख की कार से पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस मिले हैं। इसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया था इसके बाद जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से शाहरुख की मौत हुई।

खुद को घिरता हुआ देख कर दी पुलिस पर फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीएफ को यह खबर मिली थी कि कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर शाहरुख रोहाना क्षेत्र में है। इसी सूचना पर मेरठ एसटीएफ की एक टीम ने नाकाबंदी कर ली। छपार-रोहाना मार्ग पर घेराबंदी करते हुए शाहरुख की कर को रुकवाने की कोशिश की गई तो खुद को घिरता हुआ देख इसने पुलिस पार्टी पर फायर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। इस तरह इस एनकाउंटर में शाहरुख मौके पर ही ढेर हो गया। इसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

12 से अधिक मुकदमें चल रहे थे शाहरुख पर

पुलिस के अनुसार शार्प शूटर रहे शाहरुख पर लूट और हत्या जैसे 12 से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस पिछले डेढ़ वर्षो से इसकी तलाश कर रही थी। यह लंबे समय से फरार चल रहा था। शाहरुख सुपारी किलर था और पैसे लेकर बदमाशों के लिए हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था। इस घटना के बाद क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं। खबर को अपडेट किया जा रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर शाहरुख एनकाउंटर में ढेर, मेरठ STF से मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़

ट्रेंडिंग वीडियो