जानिए पूरा मामला
शनिवार सुबह करीब छह बजे बजे भोपा नहर पुल के पास कावड़ शिविर से कृष्ण सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी रोहतडिया जिला दोसा राजस्थान की कावड़ को अपनी समझकर राहुल पुत्र राजेश निवासी मौजपुर लक्ष्मणपुर अलवर राजस्थान ले गया था। कृष्णा सिंह की कावड़ गुम होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल थाना भोपा पुलिस टीम ने कृष्ण सिंह की कावड़ के तलाश शुरू की। घंटों की मेहनत के बाद जोली नहर पुल के पास लगे एक शिविर के बाहर पुलिस को यह कांवड़ मिल गई। इस तरह पहचान करवाकर भोले भक्त कृष्ण की कावड़ दिलवा दी गई । इसी दौरान दूसरे भक्त राहुल की कावड़ भी भोपा नहर पुल के पास से लेकर दिलवाई गई। इसके बाद दोनों कांवड़ियां पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।