लालच बना हत्या ( Murder ) की वजह!
प्राथमिक पूछताछ में इस वारदात के पीछे लालच वजह निकला है। मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलतपुर के रहने वाले भंवर सिंह ने सोने के कुंडलों के लालच में अपनी भाभी की हत्या कर दी। पूछताछ में पता चला कि इसी गांव की रहने वाली सरोज सुबह के समय रोजाना की तरह पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल गई लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की तो कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को खबर की गई। पुलिस ने गांव के आस-पास सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो महिला के देवर भंवर सिंह को एक संदिग्ध बोरे के साथ देखा गया। इस पर पुलिस ने इससे बुला लिया और पूछताछ की। पहले तो भंवर सिंह ने पुलिस को रमाने की कोशिश की लेकिन जब इससे सख्ती की गई तो ये टूट गया। इसने बताया कि पैसों की आवश्यकता थी। भाभी ने सोने के कुंडल पहन रखे थे। इसलिए कत्ल कर दिया। यह अलग बात है कि पुलिस इस मामले में और भी एंगल पर जांच कर रही है।
हत्यारोपी बोला विरोध नहीं करती तो मारता नहीं
हत्यारोपी ने कथित तौर पर पुलिस पूछताछ में ये बात भी कही है कि अगर भाभी विरोध ना करती तो हत्या ना होती। दरअसल हत्यारोपी ने महिला के कुंडल लूटने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया और गांव में सभी को इसके बारे में बताने देने की बात कही। इस पर लुटेरा हत्यारा बन गया और कुंडलों के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसने बताया कि हत्या करने के बाद शव को एक बोरे में भर लिया और फिर उसे बाइक पर लादकर रजवाहे में फेंक दिया। बाद में यह पानी में बहता हुआ मेरठ तक जा पहुंचा।