scriptUP News : काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने वालों को दो-दो लाख रुपये के मुचलकों वाले नोटिस | UP News Notice issued to those protesting by wearing black bands | Patrika News
मुजफ्फरनगर

UP News : काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने वालों को दो-दो लाख रुपये के मुचलकों वाले नोटिस

UP News : मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी थी। प्रशासन का कहना है कि इन्होंने लोगों को उकसाने का काम किया है। अब इसी आधार पर इन्हे नोटिस दिए गए हैं।

मुजफ्फरनगरApr 05, 2025 / 12:04 am

Shivmani Tyagi

UP News

नोटिस

UP News : वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई कर दी है। मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज में जिन लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताने की कोशिश की उन्हे नोटिस जारी किए गए हैं। इन्हें दो-दो लाख तक के निजी मुचलकों में पाबंद किए जाने के नोटिस थमाए गए हैं।
धारा 130 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत दिए गए इन नोटिस में कहा गया है कि अपना जवाब दाखिल करें। आरोप लगाया गया कि, आपने शांति भंग करने की कोशिश की। यह भी कहा गया है कि आपने जो कृत्य किया उससे आपने आम जनता को उकसाने की कोशिश की इससे व्यवस्था खतरे में पढ़ सकती थी। प्रशासन ने काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज में आने वाले और विरोध प्रदर्शन दर्ज करने वाले सभी लोगों से जवाब मांगा है कि उन्हे दो लाख रुपये तक के मुचलकों में पाबंद क्यों ना किया जाए।
इन नोटिस के मिलने के बाद अब इन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले मोहम्मद शब्बीर को कहा गया है कि उन्होंने व्हाट्सएप पर अपील की थी कि वह काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएं। इस आधार पर मोहम्मद शब्बीर को भी नोटिस जारी किया गया है। मदरसा महमूदिया के प्रधानाचार्य नईम त्यागी को भी नोटिस थमाया गया है लेकिन अब वो कह रहे हैं कि ना तो उन्होंने काली पट्टी बांधी थी और ना ही किसी का समर्थन किया था इसके बावजूद उन्हें नोटिस दे दिया गया। अब प्रशासन ने ऐसे सभी मामलों में लोगों को 16 अप्रैल को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / UP News : काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने वालों को दो-दो लाख रुपये के मुचलकों वाले नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो