मेरठ से परिवार शाम को हुआ था रवाना
मेरठ से यह परिवार ईद मिलने के लिए सहारनपुर के लिए रवाना हुआ था। इन्हे देवबंद थाना क्षेत्र के गांव गोपाली जाना था। रामपुर तिराहे से इस परिवार ने हरिद्वार हाइवे चुना। इसके बाद ये बरला से बसेड़ा रोड पर मुड़ लिए। यहां कुछ दूर चलने के बाद इनकी कार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि आगे से पूरी कार ट्राली में घुस गई। इस टक्कर में 35 वर्षीय खुशनुमा इसकी 15 वर्षीय बेटी सानिया और दो अन्य बच्चों की मौत हो गई। इसी कार सवार परिवार के तीन अन्य बच्चे घायल हैं। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गई जहां से इन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ट्रैक्टर-ट्राले में नहीं थी पीछे कोई लाइट
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर के रहने वाले जुनैद अपनी पत्नी खुशनुमा, बेटी सानिया और किठौर के रछौती निवासी धेवती तूबा और तीन साल की मिरहा पुत्री बिलाल को लेकर सहारनपुर रिश्तेदारी के लिए रवाना हुए। कार में इनके अलावा परिवार के अन्य बच्चे भी थे। मंगलवार देर रात बरला-बसेड़ा मार्ग पर इनकी कार गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीथे जा घुसी। इससे चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने क्षतिग्रस्त कार के अंदर से घायलों को बाहर निकाला और एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मां-बेटी और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल जुनैद इसके बेटे शादान मेरठ के खत्ता रोड निवासी 12 वर्षीय जामिल का उपचार चल रहा है।