उल्टी-दस्त और पेटदर्द के पीडि़त पहुंचे
पीएमओ डॉ. चैनाराम चौधरी ने बताया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त और पेटदर्द के पीडि़त पहुंचे। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वार्ड के बाहर बरामदे में ही बेड लगाकर उपचार किया गया। सभी लोग फूड पाइजनिंग के कारण बीमार हुए थे। काफी रोगियों की स्थिति में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं करीब 20-25 पीडि़तों का देर शाम तक उपचार चलता रहा।
यहां भोज में हुए थे शामिल
कालीजी चौक में राजकुमार नाई के यहां शादी समारोह का भोज था। शादी के खाने में काफी लोग शामिल हुए। खाना खाने के बाद दूसरे दिन अल सुबह लोगों की तबीयत बिगडऩा शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण किसी खाद्य पदार्थ के खराब हो जाने के बाद भी परोस दिया गया। जिसे खाने के बाद लोगों को फूड पाइजनिंग हो गई।