सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएं बांट दी
सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएं बांट दी गई हैं। भोजन व्यवस्था महावीर सेवा दल, गढ़ गणेश सेवा समिति,मंशा पूर्ण सेवा समिति को जिसके प्रमुख राम सिंह झाला,बंटी खंडेलवाल रहेंगे,जल व्यवस्था कृष्ण सेवा समिति,गौ रक्षा कमांडो फोर्स जिसके प्रमुख पवन शर्मा,लोकेश राठौड़ रहेंगे। निकासी के लिए नरेंद्र राजावत,धर्मेंद्र राठौड़,बहादुर,प्रकाश,दीपक प्रजापति गोरधन शर्मा को सौंपी हे। कार्यालय व उपहार वितरण समिति में अग्रवाल महिला मंडल व शांतनु सोनी,महेंद्र शर्मा,विष्णु शर्मा,कैलाश मेहरा,बद्री यादव व मानव शिक्षण संस्थान के शिक्षक कार्य करेंगे। वाहन पार्किंग व्यवस्था हल्दीघाटी गौशाला समिति देखेगी जिसके प्रमुख श्री राम रहेंगे। अतिथियों के स्वागत के लिए संजय जैन अध्यक्ष महावीर सेवा दल,लोकेश शर्मा, प्रखर भावसार,दुर्गा शंकर नागर,संतोष शृंगी की समिति बनाई गई।। फेरे की संपूर्ण व्यवस्था गायत्री परिवार के प्रमुख सुरेश शर्मा, कुलदीप दाधीच, दुर्गावाहिनी जिला उपाध्यक्ष ज्योति होगी
होगा अनूठा आयोजन-
सम्मेलन में 19 जातियों के 56 जोड़े परिणय बंधन में बंधेंगे। इतनी जातियों का समागम एक स्थान पर होगा जो एक साथ भोजन करेंगे व एक मंडप के नीचे गौमाताजी की साक्षी में परिणय सूत्र में बंधेंगे। यह अपने आप में अनूठा उदाहरण राजस्थान में बनने जा रहा है। जिसमें किसी प्रकार ऊंच नीच, छुआछूत को स्थान नहीं होगा। इस सम्मेलन में 36 दूल्हे दुल्हन ऐसे है। जिनके माता या पिता नहीं है। गौशाला के मासिक सदस्यों को गौसेवकों द्वारा निमंत्रण बांटे जा रहे है। इसके साथ ही सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनो को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। बैठक में गामा भाइ, रामदयाल, भूपेंद्र शर्मा,दानमल, सत्यनारायण चौहान,धनकुंवर, रोहित मित्तल,दयावंती सहित कई लोग मौजूद रहे।