आज ये कलाकार देंगे प्रस्तुतियां मंगलवार शाम को कांकरिया स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में मरू कोकिला सीमा मिश्रा व पाश्र्व गायक सतीश देहरा अतिथि कलाकार के रूप में अपनी प्रस्तुतियां देंगे, वहीं मुख्य कलाकार के रूप में बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय व राजस्थानी सिंगर सोनू कंवर देशभक्ति एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या को यादगार बनाएंगे। कार्यक्रम में नृत्यांगना पिंकी शर्मा की प्रस्तुतियां भी होंगी।
बैठक में दिया तैयारियों को अंतिम रूप नागौर स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समिति अध्यक्ष व नागौर एसडीएम गोविन्दसिंह भीचर की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद आयुक्त रामरतन चौधरी को टेंट, स्टेज, बैठक व बिजली व्यवस्था के साथ पानी आदि की सुचारू व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। वहीं कोतवाल वेदपाल शिवरान को पार्किंग के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डिस्कॉम के नागौर एईएन कैलाश चंद्र जैन को बिजली की सुचारू व्यवस्था रखने के लिए कहा। इसी प्रकार नागौर तहसीलदार नरसिंह टाक को पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था देखने के लिए कहा। बैठक में सतिति सदस्य कांकरिया स्कूल के प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा, एपीआरओ अजीतसिंह सहित समाजसेवी भोजराज सारस्वत, हुक्मीचंद टाक, शिवकुमार राव, रामप्रकाश बिशु, शिवशंकर व्यास, स्वरूप देहरा आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर ने संबंधित अधिकारियों व भामाशाहों के साथ चर्चा कर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
30 को होगी भजन संध्या स्थापना दिवस समारोह के तहत 30 अप्रेल, अक्षयतृतीया को शहर के बंशीवाला मंदिर परिसर में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गायक कलाकार अनिल नागौरी व सुनीता स्वामी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या का आयोजन नगर परिषद की ओर से किया जाएगा।
किले में नि:शुल्क रहेगा प्रवेश नागौर स्थापना दिवस पर 30 अप्रेल को अहिछत्रगढ़ किले में फोर्ट प्रबंधन की ओर से सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक पर्यटकों एवं शहरवासियों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर किले के मुख्य द्वार पर सुबह ध्वजारोहण भी किया जाएगा।