scriptओरण में 18 मोर मृत मिले, 5 की हालत गंभीर | Information has come to light. The forest department team, which reached the spot on receiving the information, got the unconscious peacocks treated at the veterinary hospital. The post-mortem of the dead peacocks is being done. The cause of death will be revealed only after the report. The forest department received information that a large number of peacocks are writhing in pain in Badayli village, some of them have died. When forest guard Chenaram Khoja reached the spot with his team, 18 peacocks were found dead. The five peacocks found unconscious were brought to the forest department's rescue center. The cause will be revealed only after the report comes. The forest department received information from Badayli village that a large number of peacocks are writhing in pain. The team that reached the spot found 18 peacocks dead and 5 unconscious. The cause of death will be known only after the post-mortem report of the dead peacocks. The treatment of the unconscious peacocks is going on, the condition of 2 of them is critical. | Patrika News
नागौर

ओरण में 18 मोर मृत मिले, 5 की हालत गंभीर

ढाकोलाई नाडी ओरण में 18 मोर मृत अवस्था में मिले। वहीं 5 गंभीर हालत में थे। प्रथम दृष्टया जहरीला दाना खाने से मौत की जानकारी सामने आई

नागौरApr 28, 2025 / 09:55 pm

Mahendra Trivedi

???? ??????:- ???? 2904 ????? ????? ????. ??? ????? ?? ??????????? ?? ???????? ???? ?????????

मेड़ता क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय रैंज के बडायली गांव में सोमवार को ढाकोलाई नाडी ओरण में 18 मोर मृत अवस्था में मिले। वहीं 5 गंभीर हालत में थे। प्रथम दृष्टया जहरीला दाना खाने से मौत की जानकारी सामने आई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बेहोश मोरों का पशु चिकित्सालय में उपचार करवाया। वहीं मृत मोरों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

रेस्क्यू सेंटर लाया गया

वन विभाग को सूचना मिली कि बडायली गांव में बड़ी संख्या में मोर तड़प रहे हैं, इनमें से कुछ मर गए हैं। वनरक्षक चेनाराम खोजा टीम के साथ पहुंचे तो मौके पर 18 मोर मृत मिले। वहीं बेहोशी की हालात में मिले पांचों मोर को वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर लाया गया।

रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा

बडायली गांव से वन विभाग को सूचना मिली कि काफी संख्या में मोर यहां तड़प रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम को 18 मोर मृत व 5 अचेत अवस्था में मिले। मृत मोरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बेहोश मोरों का इलाज जारी है, इनमें भी 2 की हालात नाजुक है।
ममता जांगिड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी, मेड़ता सिटी

Hindi News / Nagaur / ओरण में 18 मोर मृत मिले, 5 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो