Nagaur Accident: नागौर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रेलर ने कुचला, दोनों की मौत
Road Accident in Nagaur: पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी होटल के सामने नागौर से लाडनूं की तरफ जा रहे ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रेलर से कुचलने पर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
राजस्थान के नागौर के लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेह कस्बे से दो किलोमीटर आगे ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। सुरपालिया थाना पुलिस के अनुसार टालन्याऊ निवासी प्रभुनाथ सिद्ध (38) बेटे रामचंद्र सिद्ध (10) को साथ लेकर रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने बाइक पर डेह आ रहा था।
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी होटल के सामने नागौर से लाडनूं की तरफ जा रहे ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रेलर से कुचलने पर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोन करने पर हरिमा टोल प्लाजा की एंबुलेंस लेकर चालक सुनील और ईएमटी निर्मल ओझा भी मौके पर पहुंचे।
ट्रेलर चालक फरार
दोनों के शव डेह के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए गए। वहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजन बनवारीनाथ सिद्ध की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। मृतक घर में अकेला कमाने वाला था।
यह वीडियो भी देखें
बाइक फिसलने से एक घायल
वहीं ढेहरी से मुंडी जाने वाले मार्ग पर बाइक फिसने से एक घायल हो गया। सिलारिया निवासी छोगाराम (35) पुत्र बद्रीराम मेघवाल व श्रवणराम बावरी (43) ढेहरी से मुंडी जाने वाली सड़क पर बाइक फिसलने से दोनों गिर गए। ग्रामीणों ने तरनाऊ एंबुलेंस को सूचना दी। पायलट श्रवण गोदारा व ईएमटी सचिन नागर ने दोनों को जायल अस्पताल पहुंचा। वहां गम्भीर घायल छोगाराम को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर कर दिया।