ग्रामीणों ने रोका अंतिम डंपर
सभी घायलों को उपचार के लिए रियांबड़ी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को अजमेर रेफर किया गया। दरअसल, रियांबड़ी में बजरी लीज के मामले में पिछले दिनों धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कई दिनों तक इसका विरोध किया था।दोनों गुट आमने-सामने
समझाइश के बाद धरना समाप्त हुआ, लेकिन सोमवार शाम 7 बजे करीब एक वैध लीज धारक का अंतिम डंपर जा रहा था, जिसको ग्रामीणों ने रोक दिया। जिस पर विवाद हुआ और मामले ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई और दोनों गुट आमने-सामने हो गए। इस बीज लीज धारक के वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीणों पर कैंपर चढ़ा दी। इतना ही नहीं, ग्रामीणों के साथ लाठी-डंडे और सरियों से मारपीट की गई।पुलिस और आरएसी का जाब्ता पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही पादूकलां पुलिस और आरएसी का जाब्ता पहुंचा। घायलों को उपचार के लिए रियांबड़ी चिकित्सालय लाया गया। जहां से 3 घायलों को उपचार के बाद में अजमेर रेफर किया गया। वहीं 3 अन्य का रियांबड़ी में ही उपचार चल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर गुस्सा उतारा और खरी-खरी सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में यह वारदात हुई है।ग्रामीण बोले- डम्पर रुकवाया तो कैंपर चढ़ाई
उल्लेखनीय है कि रियांबड़ी में पिछले काफी दिनों से बजरी की लीज को लेकर ग्रामीणों की ओर से विरोध किया जा रहा है। ऐसे में लगातार प्रशासन की ओर से कई दौर की वार्ता भी हुई है। ग्रामीण पक्ष का कहना है कि उन्होंने बजरी से भरे डम्पर को रुकवाया तो कैंपर से आए लोगों ने उन पर कैंपर चढ़ा दी, जिससे ग्रामीण घायल हुए है।यह हुए घायल
इस आपसी विवाद में सुनिल (22) पुत्र जगदीश भाटी, मोतीराम (40) पुत्र देवकरण भाटी, रामलाल (43) पुत्र पुखराज दगदी को रियांबड़ी राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया। वहीं, नोरतराम (50) पुत्र पुखराज, पांचाराम (60) पुत्र मुलाराम पालड़िया और जगदीश (35) पुत्र सुगनाराम का रियांबड़ी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।बेनीवाल ने साधा निशाना
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखे एक पोस्ट के जरिए नागौर एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेनीवाल ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने DGP राजीव शर्मा से फोन पर बात की और आरोपियों की जल्द गिफ्तारी की मांग की। उन्होंने लिखा कि फिलहाल खींवसर से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता से पूर्व विधायक इंदिरा देवी सहित आरएलपी टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है और जरूरत पड़ने पर उन्होंने खुद आने की बात कही है।इनका कहना है…
लीज धारक के लोगों और वहां डम्पर को रुकवाने गए कुछ ग्रामीणों के बीच टकराव हुआ है। 3 घायलों को अजमेर रैफर किया गया है। अन्य घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।सुरेश केएम, उपखंड अधिकारी, रियांबड़ी