परबतसर थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 11 जून 2025 को पीड़िता ने शिकायत की थी। पीड़िता करीब एक साल पहले अपने पीहर में थी। इस दौरान शादी समारोह में आरोपी जितेन्द्र जाट उसे मिला। पहले इंस्टाग्राम पर मैसेज किए, कुछ समय बाद फोन पर बात करने लगा।
मिलने के लिए बुलाया, अश्लील वीडियो भी बनाया
दोस्ती करनेे बाद उसने मुझे मिलने के लिए बस स्टैंड पर बुलाया। जहां से बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने खेत में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने इस दौरान वीडियो भी बना लिया। जितेन्द्र जाट ने मुझे अन्य लोगों से विडियो काल कर उनके अश्लील विडियो बनाकर कर पैसे मांगने को कहा। इनकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र जाट पुत्र मूलाराम जाट (28) निवासी गोदारों की ढाणी रूणिजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जितेंद्र को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।