कुचामनसिटी। लॉरेंस गैंग के लिए कंट्रोल रूम चलाने वाले गुर्गें आदित्य जैन उर्फ टोनी को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स राजस्थान ने सी.बी.आई इन्टरपोल के माध्यम से दुबई से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। एजीटीएफ के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आदित्य जैन उर्फ टोनी गुजरात जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई तथा रोहित गोदारा की ओर से चलाए जा रहे जबरन वसूली गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपहरण, बलात्कार, भयाक्रांत कर जबरन वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के साथ ही जेल में बंद अपराधियों को अवैध रूप से मोबाइल व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने व नाम बदलकर फ्रॉड करने से संबंधित 7 प्रकरण दर्ज है।
इनके साथ ही कुचामन में 5 प्रतिष्ठित व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी वसूलने के मामले में भी रोहित गोदारा, विरेन्द्र चारण के साथ में आदित्य जैन उर्फ टोनी फिरौती प्रकरण में वांछित आरोपियों की लिस्ट में था। कुचामन सीआई सतपाल सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है।
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए डीआईजी क्राइम योगेश यादव के सुपरविजन में चित्रकूट थाना एजीटीएफ एसएचओं मनीष शर्मा को आरोपी जैन की आपराधिक गतिविधियों व गोपनीय सूचना संकलित के लिए निर्देशित किया। एसएचओं शर्मा ने आरोपी के विदेश जाने व संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) में होने की जानकारी जुटाई।
एएसपी सिद्वान्त शर्मा के नेतृत्व में साइबर सेल जयपुर ग्रामीण की टीम पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, सुनील जांगिड़, उप निरीक्षक कमलेश चौधरी, सन्नी जांगिड़, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह व देशराज ने आरोपी आदित्य जैन पर निगरानी कर सटीक लोकेशन का पता लगाया।
24 मार्च को दुबई यू.ए.ई में लोकेट हुआ आदित्य जैन
इसके बाद इंटरपोल विंग के एएसपी नरोतम लाल वर्मा की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए यू.ए.ई को सीबाआई इंटरपोल के माध्यम से लोकेशन की जानकारी के लिए इन्टरपोल रेफरेंस भेजा गया। आरोपी के खिलाफ सीबीआई दिल्ली की ओर से इन्टरपोल रेड नोटिस जारी करवाया गया।
प्रक्रिया के बाद में आरोपी आदित्य जैन गत 24 मार्च को दुबई यू.ए.ई में लोकेट हुआ। आरोपी को डिटेन कर भारत लाने के लिए पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। गत 31 मार्च को आरोपी आदित्य को भारत लाने के लिए एजीटीएफ के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, एएसपी सिद्वान्त शर्मा, पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, सुनील जांगिड़ व हैड कांस्टेबल रमेश कुमार दुबई यू.ए.ई गए। अब शुक्रवार को आरोपी को जयपुर लाया गया।
कुचामन फिरौती प्रकरण का भी वांछित
कुचामन के 5 व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी वसूलने के मामले में भी वांछित आरोपियों की लिस्ट में आदित्य जैन उर्फ टोनी का नाम है। पुलिस के अनुसार मामले में कुचामन पुलिस ने पूर्व में शफीक खान, फहीम पठान, सोयब व सरफराज उर्फ विक्की को गिरतार किया था। वांछित आरोपियों की लिस्ट में आदित्य जैन उर्फ टोनी, रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण भी था।
2018 में हुआ गैंग में शामिल
एडीजी क्राइम के अनुसार आदित्य जैन (26) पुत्र जाबु कुमार निवासी रामादेवी शारदा मार्ग, पुराना बस स्टैण्ड के पास कुचामन सिटी ने लॉरेंस गैंग के गुर्गें विरेन्द्र चारण से जेल में 2018 में मिला। फिर लॉरेंस विश्रोई गैंग में शामिल हुआ। गैंग के लिए विभिन्न शहरों के व्यापारियों को वाट्सऐप ऑडियो रिकॉर्डिंग से डरा-धमकाकर फिरौती मांगकर प्रताड़ित करने लगा।
रंगदारी की रकम नहीं दी जाती उनके घरों के बाहर गोलाबारी करवाने के साथ वारदातों को अंजाम का कार्य करता था। गैंग के गुर्गें रोहित गोदारा को रंगदारी वसूलवाने के लिए व्यापारियों की जानकारी उपलब्ध करवाने का कार्य भी करता था। इन सबके साथ ही डब्बा कॉलिंग, नए युवकों को गैंग में जोड़ने के साथ ही अन्य प्रकार की वारदातों की सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्रोई गैंग की ओर से करवाने की जिमेदारी लेने के अपराध सामने आए।
Hindi News / Nagaur / दुबई में कैसे धर दबोचा लॉरेंस गैंग का गुर्गा टोनी? सिंघम IPS दिनेश एमएन ने बताया पूरा प्लान