scriptIndian Railways: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में एक और रूट पर काम शुरू, इन 23 गांवों से होकर गुजरेगी रेल लाइन | Indian Railways Pushkar-Merta rail line project started in Rajasthan | Patrika News
नागौर

Indian Railways: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में एक और रूट पर काम शुरू, इन 23 गांवों से होकर गुजरेगी रेल लाइन

Indian Railways: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में एक और रूट पर रेलवे ने काम शुरू कर दिया है।

नागौरJan 25, 2025 / 02:47 pm

Anil Prajapat

Pushkar-Merta-rail-line-project-1
Pushkar-Merta Rail Line Project: नागौर/मेड़ता सिटी। बहुप्रतीक्षित पुष्कर से मेड़ता (60 किमी) रेल लाइन को लेकर पहले पैकेज में कार्य की शुरूआत हो गई है। पुष्कर रेलवे स्टेशन से प्रोजेक्ट का कार्य शुरू होना है।
वहां पहले चरण में करीब 100 करोड़ के कार्य एक पखवाड़े से चल रहे हैं। इस पैकेज में रेलवे स्टेशन, अंडरपास, ब्रिज और बिल्डिंग निर्माण के कार्य होंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 600 करोड़ से मुख्य ट्रेक बिछाने का कार्य किया जाएगा।
सरकार की ओर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन की उम्मीदें बांधे बैठे लोगों की इस आस को और मजबूत किया है पुष्कर से पहल चरण में शुरू हुए कार्य ने। जमीन अधिग्रहण, अंडरब्रिज, ओवरब्रिज सहित सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद धरातल पर कार्य शुरू किया गया है।
दरअसल, अजमेर से आ रही रेल लाइन को पुष्कर तक बिछाकर काम रोक दिया गया था। कई तरह की अड़चनों और सालों के लम्बे इतंजार के बाद आखिरकार, पुष्कर में फिर से काम शुरू हुआ है।
Pushkar-Merta rail line project
इसे लेकर रेल मंत्रालय की ओर से अजमेर जिले की पुष्कर और पीसांगन तहसील व नागौर जिले में मेड़ता, रियांबड़ी तहसील से गुजरने वाले खेतों का नक्शा बनाकर भूमि अधिग्रहण के लिए खसरा नंबर की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन पर आपत्तियां मांगी है। उल्लेखनीय है कि मेड़ता, रियांबड़ी और पुष्कर तहसील के 23 गांवों से होकर पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन गुजरेगी।

इन गांवों से गुजरेगी रेल लाइन

बहुप्रतीक्षित मेड़ता-पुष्कर रेल लाइन पुष्कर से होकर नांद, रावत नांद, रावतखेरा, कोढ़, कोड़िया, पुरोहितासनी, रियांबड़ी, सूरियास, भैंसड़ा कलां, कात्यासनी सहित 23 गांवों से होकर गुजरेगी।

धार्मिक एवं टूरिज्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन के पहले चरण का कार्य शुरू होने के बाद अब नागौर और अजमेर जिले के लाखों लोगों में एक सकारात्मक उम्मीद जगी है। इस लाइन के बिछने से टूरिज्म को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

पहले पैकेज में शामिल कार्य

पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन की ठेका कंपनी के ठेकेदार सुरेश पुंगलिया ने बताया कि करीब 100 करोड़ के पहले पैकेज में पुष्कर में क्वार्टर, बिल्डिंग और ऑफिस का निर्माण शुरू हुआ है। साथ ही रेलवे ट्रेक को 10 सेमी. तक चौड़ा करने का काम भी होगा। ठेकेदार ने बताया कि इस पैकेज के तहत सभी रोड क्रॉसिंग पर अंडरपास, 2 बड़े ब्रिज और भैंसडा, नांद में स्टेशन का निर्माण व पुष्कर रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण होगा।
Pushkar-Merta rail line project

दूसरे चरण में होंगे यह कार्य

वहीं, पुष्कर-मेड़ता रेलव लाइन के दूसरे चरण में करीब 600 करोड़ रुपए के कार्य होंगे। इनमें रेल लाइन के लिए मिट्टी डलवाने के साथ ही ट्रेक बिछाने का कार्य होगा। यह कार्य अहम होगा। इस प्रोजेक्ट के 3 साल में पूरा होने की बात कही गई है।
 
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

इनका कहना

वित्तीय स्वीकृति के बाद पहले चरण में पुष्कर से काम की शुरूआत हो चुकी है। क्वार्टर और भवनों के निर्माण का काम 15 दिन पहले शुरू किया गया है। इस फेज में 3 स्टेशन, अंडरपास, ब्रिज और रेलवे ट्रेक के चौड़ाईकरण का काम होगा।
-अभय सिंह भैंसड़ा, पूर्व सदस्य, रेलवे परामर्शदात्री समिति

Hindi News / Nagaur / Indian Railways: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में एक और रूट पर काम शुरू, इन 23 गांवों से होकर गुजरेगी रेल लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो