scriptRajasthan: बीजेपी MLA के डांस वीडियो पर मचा बवाल, पूर्व महिला विधायक ने उठाए सवाल; सामने आई ये सच्चाई | Merta BJP MLA Laxman Ram Kalaru Dance video viral Former MLA raises questions on values | Patrika News
नागौर

Rajasthan: बीजेपी MLA के डांस वीडियो पर मचा बवाल, पूर्व महिला विधायक ने उठाए सवाल; सामने आई ये सच्चाई

Rajasthan News: मेड़ता से बीजेपी विधायक लक्ष्मणराम कलरू का एक लोक कलाकार के साथ डांस करने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

नागौरJul 21, 2025 / 05:56 pm

Nirmal Pareek

BJP MLA Laxman Ram Kalaru Dance

लोक कलाकार के साथ डांस करते बीजेपी विधायक, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान के मेड़ता से बीजेपी विधायक लक्ष्मणराम कलरू का एक लोक कलाकार के साथ डांस करने और गले में माला डालने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने विधायक के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए इसे संस्कारों के खिलाफ बताया।

संबंधित खबरें

पूर्व महिला विधायक ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा मेड़ता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो विधायक जी के संस्कार और उनके दल के निर्देशों को दर्शा रहा है। सार्वजनिक कार्यक्रम में एक नृत्यिका के साथ डांस कर रहे यह विधायक महोदय, डांस करने वाली महिला के गले में माला भी डाल रहे है।
आगे कहा कि- हमारे संस्कारों में किसी महिला के गले में माला केवल जीवन साथी के गले में डालते है, महिला सशक्तिकरण पर लंबे चौड़े भाषण देने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल जी, आप क्या कहेंगे इस मामले में? मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल के इस वायरल वीडियो पर जनता को जवाब मांगना चाहिए।
पूर्व विधायक की एक्स पोस्ट
दूसरी ओर, विधायक और आयोजकों ने स्पष्ट किया कि वीडियो में डांस करने वाला व्यक्ति पुरुष कलाकार है, जिसने महिला के वेश में प्रदर्शन किया था।

तीन माह पुराना है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो 12 मार्च 2025 को मेड़ता सिटी के चारभुजा चौक में आयोजित होली महोत्सव का है, जिसका आयोजन चारभुजा मित्र मंडली ने किया था। वीडियो में विधायक लक्ष्मणराम कलरू एक लोक कलाकार के साथ पारंपरिक नृत्य करते दिख रहे हैं और उसे माला पहनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई है।

MLA ने दी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई

इस विवाद के बाद विधायक ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी। लक्ष्मणराम कलरू ने कहा कि वीडियो में उनके साथ नृत्य करने वाला व्यक्ति सोजत निवासी विकास कुमार है, जो एक पेशेवर नृत्य कलाकार है। विकास ने देश-विदेश में पुरुष और स्त्री वेश में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। विधायक ने इसे भ्रामक प्रचार बताते हुए कहा कि पूर्व विधायक की पोस्ट से कुछ लोग सुर्खियां बटोरकर अपने आकाओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक मंच पर भी इस मुद्दे पर जवाब देने की चुनौती दी।
बीजेपी विधायक की फेसबुक पोस्ट
आयोजकों ने भी विधायक का पक्ष लेते हुए स्पष्ट किया कि यह वीडियो होली के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का है। सीसीएम ग्रुप के सदस्य राजीव पुरोहित ने बताया कि वीडियो में डांस करने वाला व्यक्ति पुरुष कलाकार है, जिसने महिला का स्वांग रचकर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा कि यह एक सांस्कृतिक प्रदर्शन था और इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं थी। बता दें, यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Hindi News / Nagaur / Rajasthan: बीजेपी MLA के डांस वीडियो पर मचा बवाल, पूर्व महिला विधायक ने उठाए सवाल; सामने आई ये सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो