हालांकि मंत्री ने कहा कि अब शिक्षक पढ़ाई अच्छी करवा रहे हैं, इसलिए ऐसी नौबत नहीं आएगी। उन्होंने प्रदेश में नए शिक्षा सत्र में कई बदलाव करने की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति के बाद रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा, इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और परीक्षा परिणामों में असर देखने को मिलेगा।
री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी होगी
मंत्री दिलावर ने कहा कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर बच्चों को उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बच्चे को किसी प्रकार की शंका नहीं रहेगी। री-चेकिंग की व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गणित विषय करेंगे। इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्न पत्र अब तीन-चार खंडों में विभाजित कर विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार कराए जाएंगे। इस नई व्यवस्था से पेपर लीक और नकल माफिया पर प्रभावी अंकुश लगेगा। परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति करेंगे
मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने पांच साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की। वर्तमान सरकार 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति करेगी। इसके साथ ही, नई शिक्षक भर्ती की जाएगी। मंत्री यहां विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने हरित संगम-2025 सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और पर्यावरण को बचाने व प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आह्वान किया।