scriptNagaur news Diary…ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर शुरू | Nag Summer cricket training camp begins | Patrika News
नागौर

Nagaur news Diary…ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर शुरू

नागौर. जिला क्रिकेट संघ की ओर से शुक्रवार को सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में पहले दिन 166 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। क्रिकेट संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह नांधू ने बताया कि शिविर का उद्देश्य अलग-अलग आयुवर्ग की टीम तैयार […]

नागौरMay 16, 2025 / 10:27 pm

Sharad Shukla

नागौर. जिला क्रिकेट संघ की ओर से शुक्रवार को सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में पहले दिन 166 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। क्रिकेट संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह नांधू ने बताया कि शिविर का उद्देश्य अलग-अलग आयुवर्ग की टीम तैयार करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री प्रमिल नाहटा थे। इस दौरान शिविर संचालक संचालक सुशील जाखड़, गजे सिंह सांखला एवं शिवशंकर व्यास आदि मौजूद थे।
डाक सेवा शिविर में खोले खाते
नागौर. डाक विभाग की ओर से मकोड़ी शाखा के जोधियासी उपडाकघर में डाक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर नागौर उपखण्ड के सहायक डाक अधीक्षक रूपराम सिंवर ने विभागीय बचत योजनाओं की ग्रामीणो को जानकारी दी। इस दौरान बचत खाते खोले जाने के साथ ही नए आधार बनाने एवं इसके अपडेट करने का कार्य किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच भंवराराम जांगू, रोनक, त्रिलोकचंद, दिनेश एवं शकील आदि मौजूद थे।
भारतीय किसान संघ की बैठक में चर्चा, दिया ज्ञापन
नागौर. भारतीय किसान संघ नागौर की बैठक शुक्रवार को शहर के ब्रह्मपुरी स्थित केशव कृपा भवन कार्यालय में जिला अध्यक्ष जसाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में रामदेवरा अभ्यास वर्ग में नहीं जाने वाले सदस्यों को 25 मई को कार्यशाला आयोजन कर प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव लिया गया। इसके बाद तहसील की समितियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान एक सीमेंट कंपनी की ओर से अपनी निजी स्थान पर 28 मई को पर्यावरण की जनसुनवाई करवाने की अधिसूचना जारी करवाने का विरोध करने का निर्णय भी लिया गया। इसके पश्चात विरोध स्वरूप जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर संभाग सदस्य भूराराम चौधरी, मोहनराम, जिला अध्यक्ष जसाराम चौधरी, जिला मंत्री रामनिवास राव, सीताराम इनानिया व भंवरलाल लटियाल आदि मौजूद थे।
अस्थाई कब्जा हटाया
नागौर. नगरपरिषद की ओर से शुक्रवार को शहर क्षेत्र में अवैध पार्किंग एवं सडक़ों किनारों पर हुए अस्थायी कब्जों को हटाया गया। परिषद ने गांधी चौक, तहसील चौक, तिगरी बाजार, ए रोड, बी रोड एवं विजयबल्लभ चौराहा आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। परिषद के साथ यातायात पुलिस कर्मी भी इसमें शामिल थे। इस दौरान रामेश्वलाल कार्यवाहक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक व चंदूराम चागरा, प्रकाश कण्डारा, दिनेश, विजय बारासा आदि मौजूद थे।
आज बिजली बंद रहेगी
क्षेत्र: बंशीवाला, लोढ़ा का चौक, लोहियो का चौक, सलेऊ चौराहा, लोहारपुरा, मेजर करीम नगर, फुलवारियां, त्यागी मार्केट, डेह रोड, बच्चाखाड़ा, शिव कॉलोनी, सिपाहियों का मोहल्ला, महाराणा प्रताप कॉलोनी, खत्रीपुरा, तारकिन दरगाह, माही दरवाजा, बड़ली, शिल्पबाड़ी।
समय: सुबह 7 बजे से नौ बजे तक।

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो