नागौर. डाक विभाग की ओर से मकोड़ी शाखा के जोधियासी उपडाकघर में डाक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर नागौर उपखण्ड के सहायक डाक अधीक्षक रूपराम सिंवर ने विभागीय बचत योजनाओं की ग्रामीणो को जानकारी दी। इस दौरान बचत खाते खोले जाने के साथ ही नए आधार बनाने एवं इसके अपडेट करने का कार्य किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच भंवराराम जांगू, रोनक, त्रिलोकचंद, दिनेश एवं शकील आदि मौजूद थे।
नागौर. भारतीय किसान संघ नागौर की बैठक शुक्रवार को शहर के ब्रह्मपुरी स्थित केशव कृपा भवन कार्यालय में जिला अध्यक्ष जसाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में रामदेवरा अभ्यास वर्ग में नहीं जाने वाले सदस्यों को 25 मई को कार्यशाला आयोजन कर प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव लिया गया। इसके बाद तहसील की समितियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान एक सीमेंट कंपनी की ओर से अपनी निजी स्थान पर 28 मई को पर्यावरण की जनसुनवाई करवाने की अधिसूचना जारी करवाने का विरोध करने का निर्णय भी लिया गया। इसके पश्चात विरोध स्वरूप जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर संभाग सदस्य भूराराम चौधरी, मोहनराम, जिला अध्यक्ष जसाराम चौधरी, जिला मंत्री रामनिवास राव, सीताराम इनानिया व भंवरलाल लटियाल आदि मौजूद थे।
अस्थाई कब्जा हटाया
नागौर. नगरपरिषद की ओर से शुक्रवार को शहर क्षेत्र में अवैध पार्किंग एवं सडक़ों किनारों पर हुए अस्थायी कब्जों को हटाया गया। परिषद ने गांधी चौक, तहसील चौक, तिगरी बाजार, ए रोड, बी रोड एवं विजयबल्लभ चौराहा आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। परिषद के साथ यातायात पुलिस कर्मी भी इसमें शामिल थे। इस दौरान रामेश्वलाल कार्यवाहक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक व चंदूराम चागरा, प्रकाश कण्डारा, दिनेश, विजय बारासा आदि मौजूद थे।
आज बिजली बंद रहेगी
क्षेत्र: बंशीवाला, लोढ़ा का चौक, लोहियो का चौक, सलेऊ चौराहा, लोहारपुरा, मेजर करीम नगर, फुलवारियां, त्यागी मार्केट, डेह रोड, बच्चाखाड़ा, शिव कॉलोनी, सिपाहियों का मोहल्ला, महाराणा प्रताप कॉलोनी, खत्रीपुरा, तारकिन दरगाह, माही दरवाजा, बड़ली, शिल्पबाड़ी।
समय: सुबह 7 बजे से नौ बजे तक।