गौरतलब है कि तीन दिन पहले राजस्थान पत्रिका की पहल पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक हुई थी। इसमें विचार विमर्श के बाद शहरवासियों ने जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित व अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर से चर्चा कर कमेटी गठित करने का प्रस्ताव रखा। कलक्टर ने एडीएम जीनगर को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को 9 अधिकारियों की कमेटी गठित की गई, जो स्थापना दिवस पर 29 व 30 अप्रेल को कार्यक्रमों का आयोजन करवाएगी।
इनको किया कमेटी में शामिल नागौर स्थापना दिवस (अक्षय तृतीया) आयोजन समिति के नाम से गठित कमेटी में नागौर एसडीएम गोविन्दसिंहभीचर ( जिला कलक्टर प्रतिनिधि) को अध्यक्ष, नागौर डीएसपी को सदस्य, नगर परिषद आयुक्त को सदस्य सचिव बनाया है। इसी प्रकार नागौर तहसीलदार, नागौर सीबीईओ, कांकरिया स्कूल के प्रधानाचार्य, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, डिस्कॉम के नागौर एक्सईएन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नागौर को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
29 सांस्कृतिक संध्या, 30 को होगी भजन संध्या नागौर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 29 अप्रेल को जिला प्रशासन की ओर से कांकरिया स्कूल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय, सुपरहिट राजस्थानी सिंगर सोनू कंवर, बॉलीवुड सिंगर व पार्श्व गायक सतीश देहरा एवं राजस्थानी सिंगर सीमा मिश्रा प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान राष्ट्रीय भवई नृत्यांगना पिंकी शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इसी प्रकार 30 अप्रेल को अक्षयतृतीया पर नगर परिषद की ओर से बंशीवाला मंदिर परिसर में शाम 7 बजे से भजन संध्या होगी। इसमें भजन गायक अनिल नागौरी व टीम भजनों की प्रस्तुतियां देगी।
हमें भेजें नागौर के फोटो, श्रेष्ठ फोटोग्राफर होंगे सम्मानित नागौर स्थापना दिवस को लेकर नागौर के फोटोग्राफर हमें अच्छे फोटो खींचकर भेज सकते हैं। फोटो नागौर के इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों एवं ऐतिहासिक धरोहरों आदि से जुड़े हो सकते हैं। श्रेष्ठ तीन फोटोग्राफरों को कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके फोटो राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित किए जाएंगे।
फोटो वाट्सएपनम्बर 9413661057 पर भेज सकते हैं।