scriptRajasthan News: रोडवेज बस में आधा घंटे के सफर में लग गई 8 लाख की चपत, जानें क्या है पूरा मामला | Pay 8 Lakh Rupee For Travelling Half An Hour In Roadways Bus Theft Case Of Gold And Cash | Patrika News
नागौर

Rajasthan News: रोडवेज बस में आधा घंटे के सफर में लग गई 8 लाख की चपत, जानें क्या है पूरा मामला

मुम्बई से जोधपुर फिर नागौर आया था परिवार, मूण्डवा अपने घर जाने के लिए यहां से पकड़ी थी रोडवेज बस, आधा घंटे में शातिर कर गए हाथ साफ

नागौरFeb 27, 2025 / 03:00 pm

Akshita Deora

Theft In Roadways Bus Case: रोडवेज बस में आधा घंटे का सफर मुम्बई रह रहे मूण्डवा के एक परिवार को काफी महंगा पड़ा। बैग में रखे करीब आठ लाख की कीमत के गहने के साथ लिफाफे में रखे पांच सौ रुपए तक को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। खास बात यह कि बैग में किसी तरह की कोई चीरा-फाड़ी भी नहीं हुई।
वाकया 24 फरवरी का है। मुम्बई में प्लास्टिक रिसाइकलिंग का काम करने वाले मुरलीधर प्रजापत पत्नी रामकंवरी, साथ में भाई जुगलकिशोर की पत्नी बेबी के साथ मुम्बई से 23 फरवरी को जोधपुर पहुंचा। यहां अपनी बेटी के यहां रहने के बाद 24 फरवरी की सुबह निजी बस से नागौर पहुंचा। यहां से मूण्डवा जाने के लिए रोडवेज डिपो से बस पकड़ी।
यह भी पढ़ें

REET: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें, देखें सेंटर की तस्वीरें

आगे की सीट पर मुरलीधर व राम कंवरी बैठ गए तो साइड में दो की सीट पर बेबी। बेबी के पास एक बैग था, जिसमें सोने के आभूषण थे। पहले यह बैग सीट पर था, जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी कण्डक्टर व अन्य सवारियों के कहने से यह बस साइड में ऊपर रख दिया। वे आधा-पौन घंटे में मूण्डवा अपने घर पहुंचे। शाम करीब चार बजे बेबी ने अपना बैग संभाला तो उसमें रखे बारह-तेरह तोला सोने के जेवरात गायब मिले। इसके साथ पांच सौ का एक नोट भी गायब था, जबकि लिफाफा ज्यों का त्यों मिला। बेबी ने यह बात मुरलीधर को बताई तो वे हैरान रह गए।
मुरलीधर ने पत्रिका संवाददाता को बताया कि मुम्बई से जोधपुर तक तो बैग में ताला था, जोधपुर में यह ताला हटा दिया गया। नागौर से रोडवेज बस में बैठे तो भीड़ बढ़ती गई। बार-बार लोगों के साथ कण्डक्टर के कहने पर इसे ऊपर रख दिया। मूण्डवा में जेवरात गायब मिले। मुरलीधर ने बताया कि वे अपने भाई जुगलकिशोर व परिवार के साथ मुम्बई रहते हैं। मूण्डवा में उनका मकान है। इस संबंध में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।

Hindi News / Nagaur / Rajasthan News: रोडवेज बस में आधा घंटे के सफर में लग गई 8 लाख की चपत, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो