scriptNagaur news Diary…रामदेव पशु मेले में अब तक पांच हजार 118 पशु पहुंचे…VIDEO | So far 5 thousand 118 animals have reached Ramdev cattle fair in Nagau | Patrika News
नागौर

Nagaur news Diary…रामदेव पशु मेले में अब तक पांच हजार 118 पशु पहुंचे…VIDEO

नागौर. रामदेव पशु मेले में आने वाले कुल पशुओं की संख्या बुधवार तक 5118 हो चुकी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला प्रभारी डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि इसमें अब तक 2226 गोवंश, 136 भैंस वंश, ऊंट 2198 एवं 558 ऊंट हैं। सुंदरकाण्ड का किया पाठनागौर. शहर के नया दरवाजा स्थित […]

नागौरFeb 12, 2025 / 10:14 pm

Sharad Shukla

play icon image
नागौर. रामदेव पशु मेले में आने वाले कुल पशुओं की संख्या बुधवार तक 5118 हो चुकी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला प्रभारी डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि इसमें अब तक 2226 गोवंश, 136 भैंस वंश, ऊंट 2198 एवं 558 ऊंट हैं।
सुंदरकाण्ड का किया पाठ
नागौर. शहर के नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में मानस सत्संग परिवार के तत्वावधान में सुंदरकाण्ड की चौपाइयां, छंद व दोहा का संगीतमय सामूहिक रूप से पाठ किया। इसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही रामायण की आरती एवं भगवान राम की आरती हुई। शंकरलाल चतुर्वेदी, सुरेश विश्नोई, गोपाल शर्मा, रामकुमार भाटी, रामकुमार शर्मा, गंगाधर सोनी, बनवारी कुमावत, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, रामस्वरूप भाटी, सुरेश लालवानी आदि ने पाठ किया।
नागौर. हनुमान मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ करते श्रद्धालु
दादा गुरु की पूजा पढ़ाई
नागौर. नौ छतरियां दादावाड़ी में पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बुधवार को खतरगच्छ आचार्य पीयूष सागर म. सा. ठाणा के सानिध्य में दादा गुरु की पूजा कुशल मंडल की ओर से पढ़ाई गई। इस दौरान संघ के अध्यक्ष गौतम कोठारी, विकास बोथरा, मनोज डागा, राजेन्द्र कोठारी आदि मौजूद थे।
इबादत की रात शबे बरात आज

नागौर. शबेबारात गुरुवार को मनाई जाएगी। बड़े पीर साहब की दरगाह के सज्जादा नशीन सैय्यद सदाकत अली जीलानी ने बताया कि इस मौके पर मुस्लिम समाज मस्जिद, दरगाह एवं कब्रिस्तान में पूरी रात इबादत करेंगे। जीलानी ने कहा कि युवा वर्ग घूमने की अपेक्षा पूरी रात इबादत में गुजारे।
मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना में 14.5 लाख स्वीकृत
नागौर. मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के तहत सहायता समिति की बैठक बुधवार को मंडी समिति के प्रशासक रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला कलक्टर प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार नृसिंह टाक एवं कृषि उपजमंडी सचिव रघुनाथराम सिंवर शामिल हुए। बैठक में प्राप्त कुल 12 आवेदनों में 8 आवेदन स्वीकृत करने के साथ एक निरस्त कर दिया गया। जबकि 3 लम्बित रखे गए। कुल स्वीकृत राशि 14.5 लाख रही। इसमें 7 मृत्यु प्रकरण में 14 लाख एवं 1 अंग भंग प्रकरण में 5 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इसका भुगतान राज किसान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन किया गया।

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…रामदेव पशु मेले में अब तक पांच हजार 118 पशु पहुंचे…VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो