नागौर. सेवा भारती समिति की ओर से सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन एक मार्च को होगा। समिति के अध्यक्ष लोकेश टाक ने बताया कि इसी क्रम में मुहूर्त निकालकर वर-वधु पक्ष को सावा निकालकर वधु पक्ष को बरी एवं वर पक्ष को तलवार व साफा दिया गया। इस दौरान सेवा भारती के अध्यक्ष रामकुमार भाटी, नागरचंद भार्गव एवं सुरेन्द्र सोलंकी आदि मौजूद थे।