scriptओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश, खेतों में बिछ गई ओलों की चादर, ‘कश्मीर’ बना राजस्थान का ये जिला | Stormy Rain With Hailstorm In Nagur Hailstones Sheet Spread Crop Destroyed Animals Die Due To Bad Weather News | Patrika News
नागौर

ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश, खेतों में बिछ गई ओलों की चादर, ‘कश्मीर’ बना राजस्थान का ये जिला

Stormy Rain With Hailstorm: आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश व ओलावृष्टि से वन्य जीवों की मौत हो गई। खासकर पेड़ों पर बैठे पक्षियों की ओलों की मार से मृत्यु हो गई।

नागौरApr 13, 2025 / 10:28 am

Akshita Deora

Nagaur Weather News: नागौर जिले के भदवासी, ढूंढ़िया, कंवलीसर सहित आसपास के गांवों में शनिवार शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई तूफानी बारिश के साथ ही ओले गिरने से खेतों में सफेद चादर बिछ गई, वहीं फसलों को नुकसान हुआ।
Stormy rain with hailstorm
करीब आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश व ओलावृष्टि से वन्य जीवों की मौत हो गई। खासकर पेड़ों पर बैठे पक्षियों की ओलों की मार से मृत्यु हो गई।

ग्रामीण विजय पंचारिया ने बताया कि ओलावृष्टि से पेड़ों के नीचे चिड़िया और कमेड़ी की काफी संख्या में मौत हुई है। भदवासी सहित आसपास के गांवों में बिजली के कई खंभे धराशायी हो गए। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
Stormy rain with hailstorm
इधर, जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शनिवार शाम को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में शुक्रवार शाम को हुई करीब 5 एमएम बरसात के बाद शनिवार को दिनभर मौसम में ठंडक घुली रही। दिन व रात के तापमान में भी तीन डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई।
Stormy rain with hailstorm
दिन का अधिकतम तापमान जहां 34.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। शनिवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और शाम करीब पांच बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर देर शाम तक जारी रहा।

Hindi News / Nagaur / ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश, खेतों में बिछ गई ओलों की चादर, ‘कश्मीर’ बना राजस्थान का ये जिला

ट्रेंडिंग वीडियो