scriptबेटी की डोली सजने से 18 दिन पहले उठी पिता की अर्थी, परिवार पर टूटों दु:खों का पहाड़ | Patrika News
नागौर

बेटी की डोली सजने से 18 दिन पहले उठी पिता की अर्थी, परिवार पर टूटों दु:खों का पहाड़

परिवार में अकेला कमाने वाला था महेश, अब मां, पत्नी व चार बच्चे हुए बेसहारा

नागौरJan 01, 2025 / 01:00 pm

shyam choudhary

Mahesh kansara
नागौर. बेटी वंशिका की 18 जनवरी को शादी तय हुई। परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। पिता महेश कंसरा (44) खुशी-खुशी शादी के कार्ड बांट रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह शादी की खुशियां गम में बदल गई। घर में एकमात्र कमाने वाला महेश हार्ट अटैक से चल बसा। 18 दिन बाद बेटी की डोली सजनी थी, वहां मंगलवार को पिता महेश कंसारा की अर्थी उठी। महेश की मृत्यु का समाचार जिसने भी सुना, वह भावुक हो गया।
जानकारी के अनुसार शहर के कुम्हारवाड़ा में रहने वाला सामान्य परिवार का महेश कंसारा उर्फ भाणु बर्तनों की घिसाई संबंधी पुश्तैनी कार्य करता था। मंगलवार सुबह 10 बजे अचानक उसके सीने में दर्द हुआ तो उसको समाज के लोग अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि महेश की मृत्यु हार्टअटैक से हुई है। परिवार में महेश एक मात्र कमाने वाला था। अब उसके परिवार में मां, पत्नी और चार बच्चे बेसहारा हो गए हैं।
समाज के लोगों ने बताया कि महेश के दो पुत्रियां हैं, जिनमें एक की उम्र 20 वर्ष व दूसरी की 18 वर्ष है। वहीं 2 दो पुत्र हैं, जिनमें एक की उम्र 16 व दूसरे 14 वर्ष है। बड़ी बेटी वंशिका की शादी आगामी 18 जनवरी को होने वाली थी और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। महेश की मृत्यु से सारी खुशियां गम में बदल गई।

Hindi News / Nagaur / बेटी की डोली सजने से 18 दिन पहले उठी पिता की अर्थी, परिवार पर टूटों दु:खों का पहाड़

ट्रेंडिंग वीडियो