scriptCG Naxal News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बरामद किए दो IED, बड़े धमाके की थी तैयारी | CG Naxal News: Security forces recovered two IED from Narayanpur | Patrika News
नारायणपुर

CG Naxal News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बरामद किए दो IED, बड़े धमाके की थी तैयारी

CG Naxal News: सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। जवानों को इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बरामद किए। पकड़े गए नक्सली ने कई वारदातों का खुलासा भी किया।

नारायणपुरApr 01, 2025 / 01:17 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बरामद किए दो IED, बड़े धमाके की थी तैयारी
CG Naxal News: नारायणपुर जिले में पुलिस द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाकर आईईडी डिटेक्शन की कार्रवाई की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को नक्सली हमलों से बचाया जा सके। पुलिस को आईईडी लगाए जाने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद कोहकामेटा थाना से निरीक्षक शैलेन्द्र दुबे के नेतृत्व में डीआरजी एवं बीडीएस टीम को इलाके में भेजा गया।

CG Naxal News: सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा

सर्चिंग अभियान के दौरान कोहकामेटा-इरकभट्टी मार्ग के बीच डोंडरीपारा जाने वाली पगडंडी के पास एक कमांड आईईडी मिला, जिसका वजन लगभग 5 किलो था। टीम ने आगे बढ़ते हुए इलाके की सघन तलाशी ली, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। सुरक्षाबलों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

कई विस्फोटक सामाग्री बरामद

CG Naxal News: सोमारू ने बताया कि वह पुलिस कैप और विकास कार्यों का विरोध करने के अलावा नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोमारू सलाम उर्फ ईडतो (निवासी-ईकमेटा पंचायत, मुरनार) के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वह नक्सलियों के लिए मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था। उसके कब्जे से एक टिफिन बम (लगभग 5 किलो), इलेक्ट्रिक वायर, एक डेटोनेटर और 8 बैटरियां बरामद की गईं।

Hindi News / Narayanpur / CG Naxal News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बरामद किए दो IED, बड़े धमाके की थी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो