scriptCG Panchayat Chunav 2025: नक्सलियों के गढ़ में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह | CG Panchayat Chunav 2025: Record breaking voting took place in Naxal stronghold | Patrika News
नारायणपुर

CG Panchayat Chunav 2025: नक्सलियों के गढ़ में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

CG Panchayat Chunav 2025: नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले ग्राम पंचायत मढ़ोनार, गौरदण्ड, चमेली, राजपुर, धनोरा, रायनार में मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान किया।

नारायणपुरFeb 18, 2025 / 12:49 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Panchayat Chunav 2025: नक्सलियों के गढ़ में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह
CG Panchayat Chunav 2025: नारायणपुर/छोटेडोंगर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान नारायणपुर जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। छोटेडोंगर के तीन पोलिंग बूथ हाईस्कूल, प्राथमिक शाला और मुण्डाटिकरा पोलिंग बूथ में सुबह 6बजे ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

CG Panchayat Chunav 2025: पांच महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान

नारायणपुर जिले का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत छोटेडोंगर कई मायने में खास है क्योंकि यह माइनिंग क्षेत्र है और आमदई माइंस खुलने के बाद भी यहां पिछले पांच सालों से किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ। ग्रामीणों की मानें तो आमदई माइंस खुलने के बाद उन्हें एक आस थी कि गांव का विकास होगा। लेंकिन पिछले पांच सालों से ग्रामीण विकास की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।
वर्तमान में ग्राम पंचायत का चुनाव हो रहा है ऐसे में ग्रामीण ऐसे प्रत्याशी को गांव का नेता बनना चाहते हैं जो योग्य हो और जो गांव को एक नई दिशा में ले जाए। गौरतलब है कि इस बार छोटेडोंगर ग्राम पंचायत में पांच महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
छोटेडोंगर में भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार के सरपंच पद में उतने से यह चुनाव और दिलचस्प हो गया है। इसके साथ ही सरपंच पद के लिए भोजलत्ता नाग, भारती देवी पात्र, लक्ष्मी बेलसरिया, जयंती बेलसरिया मैदान में हैं। इन सभी प्रत्याशियों में संध्या पवार सरपंच पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

नक्सलियों के गढ़ में भी मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान

नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले ग्राम पंचायत मढ़ोनार, गौरदण्ड, चमेली, राजपुर, धनोरा, रायनार में मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान किया। इन मतदान केंद्रों पर पहले नक्सली दहशत के चलते ग्रामीण मतदान के लिए रुचि नहीं दिखाते थे। लेकिन इस बार नक्सली दहशत को दर किनार कर मतदाताओं ने मतदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुबह से भीड़ लग गई। इससे मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय जे बाद भी मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

सरपंच-पंच चुनने रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, अंबिकापुर और ​सुकमा में मतदान जारी, पोलिंग बूथ में लगी लंबी लाइन

मढ़ोनार में रिकार्ड तोड़ मतदान

नक्सल प्रभावित मढ़ोनार में 2023 के विधानसभा चुनाव में 712 मतदाता थे। इनमें से मात्र 12 मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान किया था। लेकिन त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव मढ़ोनार मतदान केंद्र में सुबह से मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस मतदान केंद्र में 646 मतदाता थे। इनमें से 364 मतदाताओं ने मतदान किया है। इससे मढ़ोनार मतदान केंद्र ने 56 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व हिस्सा लेकर गांव की सरकार बनाने में अहम योगदान दिया है।

हाईस्कूल पोलिंग बूथ में अफरातफरी

CG Panchayat Chunav 2025: छोटेडोंगर ग्राम में तीन पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इसमे माध्यमिक शाला पोलिंग बूथ, प्राथमिक शाला पोलिंग बूथ, और मुण्डाटिकरा पोलिंग बूथ। इन सभी पोलिंग बूथ में सैंकड़ों की संख्या में मतदाओ की कतार लगी हुई थी। मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से 2 बजे तक निर्धारित था। लेकिन निर्धारित समय पर मतदाताओं के द्वारा मतदान नहीं कर पाने से अफरातफरी मच गई थी। वहीं मलदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी और देर रात तक मतदान जारी था।

Hindi News / Narayanpur / CG Panchayat Chunav 2025: नक्सलियों के गढ़ में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, गांव की सरकार चुनने मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो