scriptसरकार की पहुंच से दूर 31 मतदान केंद्रों को किया इधर-उधर, वोटर्स को वोट डालने तय करना होगा मीलों का सफर | CG Panchayat Election 2025: 31 polling stations shifted in Naxal-affected areas | Patrika News
नारायणपुर

सरकार की पहुंच से दूर 31 मतदान केंद्रों को किया इधर-उधर, वोटर्स को वोट डालने तय करना होगा मीलों का सफर

CG Panchayat Election 2025: नक्सलियों से प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए नक्सलियों की दहशत के चलते अबूझमाड़ के 37 मतदान केंद्रों में से 31 मतदान केदो को स्थानांतरित किया गया है।

नारायणपुरFeb 19, 2025 / 12:09 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Panchayat Election 2025: सरकार की पहुंच से दूर 31 मतदान केंद्रों को किया इधर-उधर, वोटर्स को वोट डालने तय करना होगा मीलों का सफर
CG Panchayat Election 2025: अबूझमाड़ क्षेत्र में मतदान की अलग जगाने में पीछे नहीं है। इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन अपनी सुरक्षा का पहले ध्यान दे रहा है। इससे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अबूझमाड़ ओरछा के 31 मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से परिवर्तित किया गया है।

CG Panchayat Election 2025: 85 फीसदी मतदान केंद्रों को स्थानांतरित कर दिया गया

इन मतदान केंद्र को परिवर्तित करने के दौरान मतदाताओं की सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। इससे यदि ग्रामीणों को वोट डालना है, तो उन्हें मिलो का सफर पैदल तय करना होगा। सरकारी व्यवस्था का ही नतीजा है कि माड में नक्सलवाद के भय से बैकफुट पर उतरे प्रशासन की इस कार्रवाई से वोटिंग प्रतिशत लगातार घट रहा है। अबूझमाड़ के 31 मतदान केंद्रों में से 85 फीसदी मतदान केंद्रों को स्थानांतरित कर दिया गया है। इन मतदान की दूरी से ग्रामीण चलकर भी वोट डालने नहीं पहुंच पाते हैं।

सरकार की पहुंच से दूर

नक्सलियों से प्रभावित 4000 वर्ग किलोमीटर में फैला अबूझमाड़ क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। नक्सली दहशत के चलते सरकार की पहुंच इस क्षेत्र में नहीं के बराबर है। इससे अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है।
इस क्षेत्र में पीने के पानी से लेकर अब आगमन की सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। शासन प्रशासन की लापरवाही का नतीजा अबूझमाड़ में निवास रथ ग्रामीणों को भुगतने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने की बजाय शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि अबुझमाड़िया से सुविधा छीनने में लगे हैं।

राशनकार्डधारियों को वितरण किया जाएगा बैकलॉग चना

नारायणपुर, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र एवं माड क्षेत्र के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारियों को माह नवबर एवं दिसंबर 2024 के अवितरित चना का पात्रता अनुसार वितरण करने का निर्णय लिये जाने के फलस्वरूप माह फरवरी 2025 में उक्त माहों के बैकलॉग चना के पात्र राशनकार्डधारियों को वितरण किया जाएगा। खाद्य अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त माहों के उचित मूल्य दुकानों में चना का भण्डारण दुकान स्तर पर गठित समक्ष कराकर पंचनामा तैयार एवं हस्ताक्षरित किया गया।

अज्ञात वाहन की ठोकर से मवेशी की मौत

कांकेर करेली बड़ी बनियातोरा क्षेत्र में रविवार रात्रि को अज्ञात वाहन ने मवेशी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में मवेशी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पशुपालक किसान समेत ग्रामीणों ने मृत मवेशी का अंतिम संस्कार किया।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान दल हुए रवाना, देखें वीडियो

54 एकड़ में लगा कुंभ कल्प मेला दर्शकों को खूब भा रहा

कांकेर तीर्थ नगरी राजिम के पावन तट पर नवीन मेला मैदान राजिम.चौबेबांधा में कुंभ कल्प की एक अलग ही दुनिया बसी हुई है। इस बार नए मेला मैदान में 54 एकड़ के विशाल भूखंड को बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से सजाया गया है।
मेला पहुंचे महासमुंद के नागेश साहू, दुर्गेश, कोमल, पुरेन्द्र एवं उसके साथियों ने अपना अनुभव बताया कि हम लोग प्रतिवर्ष राजिम कल्प मेला घूमने आते हैं, लेकिन इस बार मेले की सजावट और व्यवस्था देखकर काफी अच्छा लगा। 54 एकड़ के विशाल मेला मैदान में अलग-अलग व्यवस्था की गई, ताकि किसी भी आयोजन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। जिसमें मुय मंच, सांस्कृतिक मंच, फूड जोन, मीना बाजार लगेंगे।

इन गांवों में पहली बार होगा मतदान

जिले के अबूझमाड़ में पिछले एक साल में बदलाव आया है। पुलिस के अबूझमाड़ में लगातार कदम ताल करने के कारण नक्सलियों को बैकफुट पर जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। पुलिस जे अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में कैप स्थापित करने नक्सल अभियान तेजी आई है। इससे अबूझमाड़ इलाका नक्सलमुक्त करने की कवायद तेज जा रही है।
इससे जिला गठन के 18 साल बाद अबूझमाड़ के 2 गांव में पहली बार मतदान होगा। इसमें अबूझमाड़ कुतुल मतदान केंद्र को मोहन्दी गांव स्थानांतरित किया गया है। इससे कुतुल के ग्रामीणों को पहले की अपेक्षा कम दूरी तय करना पड़ेगा। इसके पहले के चुनाव में कुतुल के ग्रामीणों को आकाबेडा गांव पहुचाना पड़ता था। इसी तरह गारपा एवं घमंडी के मतदान केंद्रों को मसपुर स्थानांतरित किया गया है। इससे अबूझमाड़ के मोहन्दी एवं मसपुर में पहली बार मतदान होगा।

CG Panchayat Election 2025: 37 में से 31 मतदान केंद्र स्थानांतरित

नक्सलियों से प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए नक्सलियों की दहशत के चलते अबूझमाड़ के 37 मतदान केंद्रों में से 31 मतदान केदो को स्थानांतरित किया गया है। इन 31 मतदान केंद्रों को 7 गांव में स्थानांतरित किया गया है। इससे मतदाताओं को मतदान के लिए 7 गांव में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करना पड़ेगा। यही वजह है की चुनाव में मतदान का प्रतिशत घटा है।
23 फरवरी होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अबूझमाड़ ओरछा विकासखंड अंतर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पांगुड़ को ग्राम मसपुर, प्राथमिक शाला गारपा को मसपुर, प्राथमिक शाला आदनार, कोंगे, गोमे, मेटानार और थानागुड़ी घमण्डी को सोनपुर, प्राथमिक शाला रामकृष्ण मिशन आश्रम कुतुल को मोहंदी, थानागुड़ी पदमकोट को कोहकामेटा, प्राथमिक शाला भवन रामकृष्ण मिशन आश्रम कच्चापाल को कोहकामेटा, प्राथमिक शाला मुरनार को कोहकामेटा।
CG Panchayat Election 2025: प्राथमिक शाला नेड़नार को आकाबेड़ा, प्राथमिक शाला कलमानार को आकाबेड़ा, आंगनबाड़ी भवन झारावाही को कुरूषनार, प्राथमिक शाला गोमागाल, गुदाड़ी, मुरूमवाड़ा, लंका, पिड़ियाकोट, डुंगा, आदेर, कोडोली, थुलथुली, पोचावाड़ा, हांदावाड़ा, मंडाली, बालक आश्रम भवन धुरबेड़ा, प्राथमिक शाला जाटलूर, हिकुल, बालक आश्रम ढ़ोंढ़रबेड़ा और प्राथमिक शाला रेकावाया मतदान केन्द्र को ग्राम ओरछा में स्थानांतरित किया गया है। मतदाताओं को 5 से 50 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर 7 गांव में मतदान करने के लिए पहुंचाना पड़ेगा।

Hindi News / Narayanpur / सरकार की पहुंच से दूर 31 मतदान केंद्रों को किया इधर-उधर, वोटर्स को वोट डालने तय करना होगा मीलों का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो