बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क दुर्घटना सोमवार शाम 4 बजे की है। हादसा इतना भीषण था कि, जननी एक्सप्रेस के परखच्चे उड़ गए और एंबुलेंस पिचक गई, जिसमें मरीज और उनके परिजन बुरी तरह फंस गए। इस दर्दनाक हादसे में नवजात के साथ दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बच्चों और युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रही ऑनलाइन गेमिंग, साइबर ठग गेमिंग एप के जरिए कर रहे फ्रॉड अस्पताल से लौटते समय हादसा
जानकारी के अनुसार, अंजली पति अजय राजपूत निवासी सर्रा किशोर की डिलीवरी 29 जून को पिपरिया में हुई थी। उसने बेटे को जन्म दिया था। सोमवार को जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस से वह अपने गांव लौट रही थी। गाड़ी में अंजली राजपूत, उसका नवजात बेटा और परिवार की दो महिलाएं साथ में बैठकर अस्पताल से घर लौट रही थीं। रास्ते में एंबुलेंस बेकाबू होकर आम के पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण की बुरी तरह पिचक गया वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें को टक्कर इतनी भयावह थी कि, वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। एंबुलेंस ड्राइवर पुष्पराज पटेल और अंजली राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से पिपरिया अस्पताल भेजा गया है। लोगों की मदद से शव और घायलों को वाहन निकला गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई, जिसके चलते मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।