scriptपिपरिया में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं समेत 3 की मौत, पेड़ में जा घुसी एम्बुलेंस, दो घायल | Horrible road accident in Pipariya 3 people including 2 women died ambulance collided with a tree, two injured | Patrika News
नर्मदापुरम

पिपरिया में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं समेत 3 की मौत, पेड़ में जा घुसी एम्बुलेंस, दो घायल

Horrible Road Accident : पिपरिया से सर्राकिशोर गांव जा रही एम्बुलेंस रास्ते के किनारे अनियंत्र होकर एक पेड़ से टकरा गई। निजी अस्पताल में महिला का प्रसव होने के बाद आज गांव लौटते समय हादसा।

नर्मदापुरमJun 30, 2025 / 06:19 pm

Faiz

Horrible Road Accident

पिपरिया में पेड़ से टकराई एम्बुलेंस, 3 महिलाओं की मौत (Photo Source- Patrika)

Horrible Road Accident : मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा हादसा नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले पिपरिया रोड पर सोमवार को देखने को मिला। बता दें कि, एक जननी एक्सप्रेस भीषण सड़क हादसे का शिकार होकर रास्ते के किनारे लगे आम के पास पेड़ से टकरा दई। हादसे में नवजात समेत दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसकी मां और ड्राइवर की हालत नाजुक है।
बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क दुर्घटना सोमवार शाम 4 बजे की है। हादसा इतना भीषण था कि, जननी एक्सप्रेस के परखच्चे उड़ गए और एंबुलेंस पिचक गई, जिसमें मरीज और उनके परिजन बुरी तरह फंस गए। इस दर्दनाक हादसे में नवजात के साथ दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बच्चों और युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रही ऑनलाइन गेमिंग, साइबर ठग गेमिंग एप के जरिए कर रहे फ्रॉड

अस्पताल से लौटते समय हादसा

जानकारी के अनुसार, अंजली पति अजय राजपूत निवासी सर्रा किशोर की डिलीवरी 29 जून को पिपरिया में हुई थी। उसने बेटे को जन्म दिया था। सोमवार को जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस से वह अपने गांव लौट रही थी। गाड़ी में अंजली राजपूत, उसका नवजात बेटा और परिवार की दो महिलाएं साथ में बैठकर अस्पताल से घर लौट रही थीं। रास्ते में एंबुलेंस बेकाबू होकर आम के पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण की बुरी तरह पिचक गया वाहन

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें को टक्कर इतनी भयावह थी कि, वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। एंबुलेंस ड्राइवर पुष्पराज पटेल और अंजली राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से पिपरिया अस्पताल भेजा गया है। लोगों की मदद से शव और घायलों को वाहन निकला गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई, जिसके चलते मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Narmadapuram / पिपरिया में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं समेत 3 की मौत, पेड़ में जा घुसी एम्बुलेंस, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो