दरअसल, वन विभाग के कर्मचारी 29 जनवरी को सिद्धबाबा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान छानबीन करने पर युवक का शव मिला। दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे। शव के कपड़े की छानबीन की गई तो जेब से आधार कार्ड मिला। उसकी पहचान बरेली जिले के नवाबगंज के मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई। जो कि 14 नवंबर से लापता था। पुलिस के द्वारा आधार कार्ड में लिखे नाम और पते से नवाबगंज थाने में संपर्क किया गया।
इधर, नवाबगंज थाना के एसएचओ राहुल सिंह ने बताया कि रिजवान बरेली के चावल व्यापारी रईस अहमद का बेटा था। पिता के द्वारा 14 नवंबर को बरेली के नवाबगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
वहीं, सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान का कहना है कि युवक के दोनों हाथ कपड़े से बंधे मिले। आसपास मौजूद पुलिस ने सर्चिंग की है। इसके बाद मर्ग कायम कराकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई जा रही है।