मूल स्वरूप में नहीं होगा बदलाव
पर्यटन विभाग दोनों बंगलों का जीर्णोद्धार कर रहा है लेकिन इनमें एक बात समान है कि इन बंगलों के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बाहरी स्ट्रक्चर और बनावट को उसी रूप में रखा जाएगा। साथ ही भीतर भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। बंगलों के परिसर में स्थित गार्डन को विकसित करने के साथ ही नया पौधरोपण भीकिया जाएगा।सहकार बंगला बनेगा ऑडिटोरियम
विभाग ने हिलटॉप बंगले के साथ ही सहकार बंगले के विकास की भी योजना बनाई है। सहकार बंगले को एक ऑडिटोरियम के रूप में विकसित किया जाएगा। 6 करोड़ 21 लाख 36 हजार की लागत से बंगले को विकसित किया जाएगा। इससे यहां सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बंगले के विकास से डेस्टिनेशन इवेंट के भी रास्ते खुलेंगे। यही कारण है कि आने वाले दिनों में पचमढ़ी डेस्टीनेशन वेडिंग सहित इस तरह की अन्य गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।-राजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, एमपीटी