scriptMP Tourism: पचमढ़ी के हिलटॉप बंगले को बनाया जाएगा होम स्टे, यह है खासियत | pachmarhi hill station mp hilltop bungalow home stay and sahkar bhawan destination wedding | Patrika News
नर्मदापुरम

MP Tourism: पचमढ़ी के हिलटॉप बंगले को बनाया जाएगा होम स्टे, यह है खासियत

mp tourism: पचमढ़ी हिल स्टेशन (pachmarhi hill station) के इस बंगले को होम स्टे के रूप में विकसित किया जाएगा। पचमढ़ी आने वाले पर्यटक इस बंगले में रात्रि विश्राम कर सकेंगे।

नर्मदापुरमJan 06, 2025 / 09:30 am

Manish Gite

pachmarhi hill station
mp tourism: नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी हिल स्टेशन में पर्यटकों के लिए नई सुविधा शुरू होने वाली है। यहां के फेमस हिलटॉप बंगले को नया रूप दिया जाएगा। इसे होम स्टे बनाया जाएगा। इसमें पर्यटकों के लिए बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।
मप्र पर्यटन विभाग (mpt) पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए सुविधा में विस्तार कर रहा है। बीते दो साल से बंद पड़े हिलटॉप बंगले के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण की पर्यटन विभाग ने योजना बनाई है। ब्रिटिश काल की इस इमारत को 4 करोड़ 52 लाख 48 हजार से संवारा जाएगा।
पर्यटन विभाग पचमढ़ी हिल स्टेशन (pachmarhi hill station) के इस बंगले को होम स्टे के रूप में विकसित करेगा। इसके बाद पचमढ़ी आने वाले पर्यटक इस बंगले में रात्रि विश्राम कर सकेंगे। साथ ही होम स्टे की वजह से बंगले को देशी अंदाज में तैयार किया जाएगा जिससे यहां रुकने वाले पर्यटक स्थानीय संस्कृति और विरासत को करीब से देख और समझ सकें।

मूल स्वरूप में नहीं होगा बदलाव

पर्यटन विभाग दोनों बंगलों का जीर्णोद्धार कर रहा है लेकिन इनमें एक बात समान है कि इन बंगलों के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बाहरी स्ट्रक्चर और बनावट को उसी रूप में रखा जाएगा। साथ ही भीतर भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। बंगलों के परिसर में स्थित गार्डन को विकसित करने के साथ ही नया पौधरोपण भीकिया जाएगा।

सहकार बंगला बनेगा ऑडिटोरियम

विभाग ने हिलटॉप बंगले के साथ ही सहकार बंगले के विकास की भी योजना बनाई है। सहकार बंगले को एक ऑडिटोरियम के रूप में विकसित किया जाएगा। 6 करोड़ 21 लाख 36 हजार की लागत से बंगले को विकसित किया जाएगा। इससे यहां सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बंगले के विकास से डेस्टिनेशन इवेंट के भी रास्ते खुलेंगे। यही कारण है कि आने वाले दिनों में पचमढ़ी डेस्टीनेशन वेडिंग सहित इस तरह की अन्य गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
पचमढ़ी के हिलटॉप बंगले को होमस्टे और सहकार बंगले को सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है। काम पूरा होने से पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
-राजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, एमपीटी

Hindi News / Narmadapuram / MP Tourism: पचमढ़ी के हिलटॉप बंगले को बनाया जाएगा होम स्टे, यह है खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो