scriptरात में घर में सो रही नाबालिग को उठा ले गए दो युवक, जंगल में किया गैंगरेप | mp news Two youths gang-raped 17-year-old minor in forest | Patrika News
नरसिंहपुर

रात में घर में सो रही नाबालिग को उठा ले गए दो युवक, जंगल में किया गैंगरेप

mp news: 17 साल की नाबालिग के साथ दो युवकों ने की दरिंदगी, दोनों आरोपी फरार तलाश जारी…।

नरसिंहपुरMar 23, 2025 / 09:17 pm

Shailendra Sharma

narsinghpur
mp news: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 साल की नाबालिग पीड़िता को दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। दोनों दरिंदे युवक घर में सो रही नाबालिग को रात में उठाकर जंगल में ले गए थे जहां उसकी साथ हैवानियत की। आरोपियों के चंगुल से छूटकर आने के बाद नाबालिग ने परिजन के साथ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
नाबालिग से दरिंदगी की घटना नरसिंहपुर के डोंगरगांव थाना इलाके की है जहां एक गांव में रहने वाली 17 साल की नाबालिग को रात में घर में सोते वक्त दो युवक जिनके की नाम दिनेश और शुभम बताए जा रहे हैं उठाकर अपने साथ जंगल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। रेप करने के बाद आरोपियों ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी और फिर उसे उसके घर के पास छोड़ गए। घर पहुंचने पर पीड़िता ने परिजन को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें

‘साली’ के कहने पर जीजा ने बुर्का पहनकर कर डाला कांड..



परिजन नाबालिग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे जहां नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी दिनेश और शुभम पास के गांव उखरी और नोनिया कछार के रहने वाले हैं। जो उसे रात में सोते से उठाकर चीचली के जंगल में ले गए। जहां दोनों ने उसके साथ रेप किया और फिर जान से मारने की धमकी दी। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Hindi News / Narsinghpur / रात में घर में सो रही नाबालिग को उठा ले गए दो युवक, जंगल में किया गैंगरेप

ट्रेंडिंग वीडियो