दिल्ली के बाहर बैठक चाहते थे CJI
न्यायाधीशों की यह बैठक 11 और 12 जनवरी को होगी और सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज विशाखापत्तनम में ही रहेंगे जबकि कुछ अन्य वहां से चले जाएंगे। खबरों में बताया गया कि सीजेआइ चाहते थे कि दिल्ली से बाहर बैठक हो ताकि जजों को तनाव मुक्त माहौल मिल सके। सीजेआइ ने अपने सहकर्मियों जस्टिस बीआर गंवई और जस्टिस सूर्यकांत के साथ इस पर चर्चा की। दोनों न्यायाधीश सीजेआइ खन्ना के इस विचार से सहमत थे कि न्यायालय का पैसा खर्च करने के बजाय न्यायाधीशों को एलटीसी का लाभ उठाना चाहिए।
छुट्टी के साथ काम करने का मौका
सूत्रों ने बताया कि यह आधिकारिक काम के साथ एक पारिवारिक अवकाश है। सीजेआइ खन्ना ने सभी न्यायाधीशों से बात की, लेकिन 24 न्यायाधीश सहमत हुए। अन्य ने निजी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए अपनी असमर्थता व्यक्त की। एलटीसी योजना के अनुसार, कर्मचारी दो साल में एक बार गृहनगर एलटीसी और हर चार साल में एक बार अखिल भारतीय एलटीसी का लाभ उठा सकते हैं।
11-14 जनवरी का रहेगा अवकाश
न्यायाधीश 11 व 12 जनवरी को वहां ना सिर्फ न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर चिंतन और विचार-विमर्श करेगे, विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे बल्कि पर्यटन स्थलों पर भी जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में 11 से लेकर 14 जनवरी तक छुट्टी है। 11 और 12 जनवरी को शनिवार और रविवार है जबकि 13 और 14 जनवरी को कोर्ट बंद है।
13 जनवरी को लौटेंगे वापस
बताया जा रहा है की 13 जनवरी तक या अपने शेड्यूल के हिसाब से न्यायाधीश दिल्ली लौट आएंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना का विचार था कि क्यों न सभी न्यायाधीश देश के किसी हिस्से में घूमने चलें। वहां घूमने के अलावा न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर विचार भी किया जाए। उन्होंने इस पर अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों से चर्चा की तो वे भी तैयार हो गए। पर कुछ न्यायाधीशों ने निजी कार्यक्रम का हवाला देकर असमर्थता जताई।
LTC के बिना जा रहे न्यायाधीश
इस यात्रा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि न्यायाधीश सरकारी खर्च पर नहीं जा रहे है। सभी न्यायाधीश अपने-अपने खर्च पर जाएंगे। कुछ न्यायाधीश इसके लिए एलटीसी ले सकते हैं लेकिन कुछ न्यायाधीश एलटीसी भी नहीं ले रहें हैं। वे अपने खर्च पर जा रहे हैं।
ये पांच जज शामिल
सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पांच जजों में से जस्टिस अभय एस ओका को छोड़कर शेष चार न्यायाधीश सीजेईआई संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हृषिकेश रॉय इस दौरे में शामिल होंगे। जस्टिस ओका पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से इस ट्रिप पर नहीं जा सकेंगे।