scriptTattoos Removal in JK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी युवकों में आया बदलाव, धार्मिक चिन्ह और हथियारों वाले हटवा रहे हैं टैटू | After the Pahalgam terror attack Kashmiri muslim youth removing tattoos of religious symbols and weapons | Patrika News
राष्ट्रीय

Tattoos Removal in JK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी युवकों में आया बदलाव, धार्मिक चिन्ह और हथियारों वाले हटवा रहे हैं टैटू

Tattoos : कश्मीरी युवकों ने अपने हाथों और गर्दनों पर एके-47 और रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियारों तथा चांद-सितारा जैसे टैटू बनवा रखे थे लेकिन पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद हजारों युवाओं ने लेजर क्लिनिक जाकर इसे हटवा लिए।

जम्मूMay 03, 2025 / 02:11 pm

स्वतंत्र मिश्र

Tattoos Removal in Jammu and kashmir

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी युवक अपने टैटू हटवा रहे हैं

Tattoos Removal after Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आम कश्मीरियों के साथ घाटी के युवकों की मानसिकता में बदलाव देखा जा रहा है। आतंकी हमलों के खिलाफ कश्मीर घाटी में बंद को व्यापक समर्थन मिलने के बाद अब कश्मीरी युवकों में इस्लामी धार्मिक प्रतीकों और हथियारों के टैटू हटवाने की होड़ लगी है। श्रीनगर के लेजर क्लिनिकों में इन दिनों टैटू हटवाने वाले युवकों की लाइन देखी जा रही है।

लेजर क्लिनिक में टैटू हटवाने की लगी होड़

लेजर क्लिनिक में बासित बशीर ने बताया कि हर दिन लगभग 100 युवक टैटू हटवा रहे हैं। बशीर ने बताया कि उन्होंने पहलगाम हमले के बाद एक हजार से अधिक युवाओं के हाथों और गर्दन से एके-47 (AK-47)और रॉकेट लॉन्चर (Rocket Launcher) जैसे हथियारों तथा चांद-सितारा जैसे टैटू हटाए हैं। ऐसे युवकों की संख्या बढ़ रही है। इसी हफ्ते एक युवक हथियार का टैटू हटवाने आया तो उसके दोस्तों ने बताया कि स्थिति नाजुक है और इसे हटाना बेहतर है।

कभी टैटू बना था विरोध का जरिया

रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में 1989 में भारत के खिलाफ माहौल, आतंकियों और कट्टरपंथ के समर्थन के लिए टैटू राजनीतिक अभिव्यक्ति का एक जरिया बन गया था। घाटी में अशांति के दौर में आम युवकों से लेकर प्रभावशाली लोगों तक ने टैटू बनवाने का प्रचलन हो गया था। पहलगाम हमले के बाद टैटू हटाने का चलन बढ़ रहा है।

टैटू हटवाने की भीड़ के चलते खरीदनी पड़ी नई मशीन

लेजर तकनीशियन बशीर ने कहा कि टैटू हटवाने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए उन्हें 10 लाख रुपए की नई मशीन खरीदनी पड़ी। कई लोग मानसिकता में बदलाव तो कुछ लोग डर कर टैटू हटवा रहे हैं।

Hindi News / National News / Tattoos Removal in JK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी युवकों में आया बदलाव, धार्मिक चिन्ह और हथियारों वाले हटवा रहे हैं टैटू

ट्रेंडिंग वीडियो