scriptFlight Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच एयर इंडिया, इंडिगो का बड़ा फैसला, 7 शहरों की फ्लाइट रद्द | air-india-indigo-cancelled-flights-to-7-cities for 13 may 2025 during india Pak tension | Patrika News
राष्ट्रीय

Flight Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच एयर इंडिया, इंडिगो का बड़ा फैसला, 7 शहरों की फ्लाइट रद्द

India Pakistan Tension: एयर इंडिया और इंडिगो ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर और राजकोट की उड़ानें रद्द कर दी है।

भारतMay 13, 2025 / 12:04 pm

Devika Chatraj

Indigo flights: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रमुख भारतीय एयरलाइंस, एयर इंडिया और इंडिगो ने बड़ा फैसला लेते हुए 7 शहरों से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द (Flight Cancelled) कर दी हैं। यह निर्णय सुरक्षा कारणों और हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए लिया गया है। जिन शहरों की उड़ानें रद्द की गई हैं, उनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर और राजकोट शामिल हैं।

क्यों लिया गया यह फैसला?

हाल ही में भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जो भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दी। देर रात जम्मू-कश्मीर में ड्रोन गतिविधियों की खबरों के बाद एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया।

एयरलाइंस का बयान

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “नए घटनाक्रम के मद्देनजर और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए, हमने 13 मई 2025 के लिए जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।” इंडिगो ने भी अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा, “क्षेत्र में बदलती हवाई क्षेत्र की स्थिति के कारण, इन शहरों से उड़ानें प्रभावित हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।”

यात्रियों को सलाह

एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति आधिकारिक वेबसाइटों या ग्राहक सेवा के माध्यम से जांचें। रद्द उड़ानों के लिए यात्रियों को मुफ्त री-बुकिंग या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है। साथ ही, सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को हवाई अड्डों पर अतिरिक्त समय देने की सलाह दी गई है।

हवाई क्षेत्र पर प्रभाव

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इससे पहले, 10 मई तक 32 एयरपोर्ट्स बंद किए गए थे, और अब यह अवधि 14 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दी गई है।

पाकिस्तान ने भी बंद किया हवाई क्षेत्र

पाकिस्तान ने भारत के हमलों के बाद अपने सभी हवाई अड्डों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है। इससे कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डे प्रभावित हुए हैं।

Hindi News / National News / Flight Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच एयर इंडिया, इंडिगो का बड़ा फैसला, 7 शहरों की फ्लाइट रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो