नए CBI प्रमुख के चुनाव को लेकर हो सकती है मुलाकात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि यह मुलाकात नए सीबीआई प्रमुख के चुनाव को लेकर भी हो सकती है। पीएम ने रक्षा सचिव से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। यह बैठक पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई। बैठक करीब आधे घंटे तक चली, जिसमें सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई। इससे पहले, मोदी ने सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों से भी मुलाकात की थी। सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर जवाबी कार्रवाई की योजना बना रही है, और सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है।
वायुसेना प्रमुख से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से मुलाकात की। दरअसल, यह बैठक पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के संदर्भ में हुई। मुलाकात में वायुसेना की तैयारियों और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई। यह बैठक रक्षा सचिव और अन्य सैन्य प्रमुखों के साथ हाल की बैठकों का हिस्सा थी, जिसमें सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की रणनीति बना रही है। नौसेना प्रमुख ने भी की मोदी से मुलाकात
वहीं, शनिवार को नौसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। वहीं कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए थे।