scriptमणिपुर में सेना और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार और युद्ध संबंधी सामान जब्त | Army and police conduct major operation in Manipur, arms and war related items seized | Patrika News
राष्ट्रीय

मणिपुर में सेना और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार और युद्ध संबंधी सामान जब्त

Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों कई जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और युद्ध संबंधी सामान बरामद किया है। मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियानों के तहत यह कार्रवाई की गई है।

भारतFeb 03, 2025 / 10:21 am

Shaitan Prajapat

मणिपुर में सुरक्षा बलों कई जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और युद्ध संबंधी सामान बरामद किया है। मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियानों के तहत यह कार्रवाई की गई है। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के काकचिंग, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और थौबल जिलों के पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों से 10 हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए।

राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड, गोला-बारूद जब्त

एक विज्ञप्ति के अनुसार, 26 जनवरी को विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ समन्वय में कांगपोकपी जिले के जनरल एरिया नेपाली बस्ती, वेतुम खुल्लेन- खोकेन गांव रोड में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान एक 5.56 मिमी राइफल, एक 7.62 मिमी राइफल, एक .303 स्नाइपर राइफल (संशोधित), एक .22 पिस्तौल, एक सिंगल बैरल राइफल, दो तात्कालिक मोर्टार, ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए।

गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार बरामद

विज्ञप्ति में बताया गया है कि चुराचांदपुर जिले में विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर 28 जनवरी को लोइलमकोट और नालोन गांवों (नालोन से 4 किलोमीटर दक्षिण पूर्व) के बीच सड़क पर एक संयुक्त अभियान चलाया और छह लॉन्ग आरजी रॉकेट (5-6 फीट लंबे) के साथ एक लॉन्चर स्टैंड, एक देशी मोर्टार (पोम्पेई), गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार बरामद किए।
यह भी पढ़ें

Exclusive: 11 साल बाद ‘AAP’ के किले को सबसे बड़ी चुनौती, सत्ता में वापसी के लिए BJP ने रचा चक्रव्यूह


कई लोगों को किया गिरफ्तार

अभियान के तहत 30 जनवरी की सुबह, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले के चैरेल खुनौ के सामान्य क्षेत्र में एक अभियान चलाया और एक 9 मिमी राइफल, एक 9 मिमी पिस्तौल, दो ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार बरामद किए। विज्ञप्ति में कहा गया है, पकड़े गए व्यक्तियों, बरामद हथियारों और अभियान में बरामद अन्य वस्तुओं को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने नष्ट की 25 एकड़ अफीम की खेती

मणिपुर सरकार के ‘ड्रग्स के खिलाफ युद्ध अभियान’ के तहत रविवार को टेंग्नौपाल जिला में 25 एकड़ से अधिक अफीम की खेती को नष्ट किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले कांगपोकपी जिले में अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने गए सुरक्षा दल पर भीड़ ने हमला कर दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांगपोकपी जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कार्यकारी मजिस्ट्रेट के संयुक्त बलों ने पुलिस अधीक्षक, कांगपोकपी मनोज प्रभाकर की देखरेख में शुक्रवार को सैकुल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लहुंगजांग गांव की पहाड़ी श्रृंखला में अफीम नष्ट करने का अभियान चलाया।

Hindi News / National News / मणिपुर में सेना और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार और युद्ध संबंधी सामान जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो