ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबल
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकियों के साथ गोलीबारी जारी है। यह एक समन्वित आतंकवाद-रोधी अभियान है, जिसमें पुलिस और सेना मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में नदिर के पास मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन में जुटे हैं। आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।” यह मुठभेड़ उस समय हुई है, जब हाल ही में मंगलवार को शोपियां जिले के शुकरो केलर के जंगल में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था। भारतीय सेना के अनुसार, उस ऑपरेशन (ऑपरेशन केलर) में राष्ट्रीय राइफल्स की एक यूनिट को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। जैसे ही तलाशी अभियान शुरू हुआ, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की और आतंकियों को ढेर कर दिया।
त्राल में चल रहा यह ऑपरेशन भी कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का हिस्सा है। जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, सभी की निगाहें इस अभियान के परिणाम पर टिकी हैं। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, और सुरक्षाबल किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आगे की जानकारी का इंतजार है।