भारत ने भारत-पाक युद्ध विराम में अमेरिका की भूमिका खारिज कर दी है
भारत सरकार ने ट्रंप के कुछ अन्य दावों, जैसे भारत-पाक युद्ध विराम में अमेरिका की भूमिका, को खारिज कर दिया है। दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद और कूटनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ने रिश्तों को और उलझा दिया है। भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच युद्ध विराम समझौते में मदद की है। ट्रंप की यह टिप्पणी भारत की ओर से स्टील और एल्युमिनियम पर अमेरिका की ओर से लगाए गए उच्च शुल्क के जवाब में जवाबी टैरिफ लगाने की धमकी के कुछ दिनों बाद आई है।
कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से इस पर सवाल पूछा
इधर भारत में कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से पूछा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी प्रेसीडेंट ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने व्यापार के नाम पर भारत और पाक को जंग करने से रोका है।
आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party )ने भी प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के इस रवैये पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया है। पार्टी के टृवीट में देश की विदेश नीति और निवेश नीति पर मोदी तीखा बयान दिया है।
अब तक हमने कुछ ठोस नहीं देखा : ट्रंप
ट्रंप ने अपने बयान में भारत को दुनिया के उन देशों में गिना है, जो सबसे ज्यादा टैरिफ बैरियर लगाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में अमेरिकी कंपनियों को उत्पाद बेचना बहुत मुश्किल है, और व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में झुका हुआ है। “भारत हमसे कह रहा है कि वे टैरिफ नहीं लगाएंगे। लेकिन अब तक हमने कुछ ठोस नहीं देखा है।”– ट्रंप
एप्पल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन तेज़ी से बढ़ा रहा है
बहरहाल भारत सरकार की ओर से हालांकि ट्रंप के इस आरोप पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं को प्रभावित कर सकता है। ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब एप्पल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन तेज़ी से बढ़ा रहा है।